Header Ads

Best Stocks for Today: आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्स- बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Best Stocks for Today: आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्स- बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें



Bajaj Finance: एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 20.1 फीसदी की बढ़त के साथ ₹4700 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3912 करोड़ था. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 22.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह साल दर साल ₹8365 करोड़ से बढ़कर ₹10227 करोड़ पर पहुंच गई है. कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा, क्योंकि हमारे पोल में मुनाफा ₹4599 करोड़ और NII ₹10226 करोड़ रहने का अनुमान था. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 956.50 रुपये पर बंद हुआ.


Aether Industries: एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 56.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 30 करोड़ रुपये पर था.वहीं कंपनी की आय (Revenue) में भी 42.2 फीसदी की मजबूती आई और यह साल दर साल 180 करोड़ रुपये से बढ़कर 256 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 806.00 रुपये पर बंद हुआ.

Cyient Ltd: एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही-दर‑तिमाही (QoQ) आधार पर 9.7 फीसदी की गिरावट के साथ ₹153.8 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹170.4 करोड़ था. कंपनी की आय भी 8.7 फीसदी घटकर ₹1781.5 करोड़ हो गई, जबकि पिछले तीन महीनों में यह ₹1950.2 करोड़ पर थी, गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1,242.20 रुपये पर बंद हुआ.

GR Infra: जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GR Infra) ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को झारखंड में एक हाईवे कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कंपनी ने 24 जुलाई 2025 को हुई वित्तीय निविदा प्रक्रिया (Financial Bid Opening) में L-1 बोलीदाता (Lowest Bidder) के रूप में जगह बनाई. यह टेंडर झारखंड स्टेट हाईवे अथॉरिटी (SHAJ) द्वारा इनवाइट किया गया था. यह प्रोडेक्ट गिरिडीह बायपास (towards Tundi) सड़क के निर्माण से संबंधित है. इस सड़क की कुल लंबाई 26.672 किलोमीटर होगी.

Trident Ltd: जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 89.7 फीसदी की उछाल के साथ ₹140 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹73.8 करोड़ था. हालांकि, कंपनी की आय में मामूली गिरावट 2.1 फीसदी दर्ज की गई, जो घटकर ₹1706.8 करोड़ रह गई है. पिछली साल कंपनी की आय ₹1742.7 करोड़ थी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 31.49 रुपये पर बंद हुआ.

Adani Ent: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज़ ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी डोमेस्टिक कॉपर ट्यूब के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने और इंपोर्ट पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से अपने कॉपर ट्यूब बिजनेस की 50 फीसदी हिस्सेदारी MetTube Copper India को बेचेगी. इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज़ MetTube Copper India में भी 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.

REC Ltd: जून में समाप्त तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ₹4465 करोड़ रहा, जो पिछली साल इसी तिमाही में ₹3460 करोड़ था. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 37.6 फीसदी की मजबूत बढ़त दर्ज की गई और यह ₹5666 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष यह ₹4349 करोड़ थी.गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 405.50 रुपये पर बंद हुआ.

Indian Energy Exchange (IEX Ltd): जून में समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 25.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ₹120.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹96.4 करोड़ था. कंपनी की आय में भी 14.7 फीसदी की ठोस बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह बढ़कर ₹141.7 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह ₹123.5 करोड़ थी.

Anant Raj Ltd: जून में समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 38.3 फीसदी की बढ़त के साथ ₹125.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹91 करोड़ था. कंपनी की आय में भी 25.7 फीसदी की फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह बढ़कर ₹592 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछली साल यह ₹471.8 करोड़ था. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.67 फीसदी गिरकर 559.00 रुपये पर बंद हुआ.


Phoenix Mills: जून में समाप्त तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 3.4 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ ₹240.6 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹232.5 करोड़ था. कंपनी की आय 4.5 फीसदी की हल्की बढ़त दर्ज की गई और यह बढ़कर ₹984.5 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह ₹942.4 करोड़ थी.

Tanla Platforms: बीएसई 500 शामिल कंपनी का मुनाफा 16% गिरकर 118.4 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी की आय 3.8% बढ़ी है और 1,002.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,040.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 669.70 रुपये पर बंद हुआ.

KFin Technologies: जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 13.5 फीसदी की बढ़त के साथ ₹77.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹68 करोड़ था. वहीं, कंपनी की आय (Revenue) में 15.6 फीसदी की मजबूती आई और यह बढ़कर ₹274 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹237 करोड़ था.

Suryoday Small Finance Bank: जून में समाप्त तिमाही में बैंक का मुनाफा तिमाही-दर‑तिमाही (QoQ) 49.7 फीसदी की गिरावट के साथ ₹35.2 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹70 करोड़ था. NII में 2.1 फीसदी की मामूली कमी आई और यह घटकर ₹355.8 करोड़ रह गई, जबकि पिछली साल इसी तिमाही में यह ₹363.2 करोड़ था.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.