IEX Share News: पहले कुछ घंटों में 5000 करोड़ डूबे, अब मुनाफा 25% बढ़ने की जानकारी, जानिए शेयर में आगे क्या होने वाला है
IEX Share News: पहले कुछ घंटों में 5000 करोड़ डूबे, अब मुनाफा 25% बढ़ने की जानकारी, जानिए शेयर में आगे क्या होने वाला है
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) ने गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बिजली और गैस व्यापार में मजबूत ग्रोथ के साथ मुनाफा और आय में बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके ठीक पहले गुरुवार को CERC के एक फैसले की वजह से शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी. आगे जानते हैं कि कंपनी के नतीजे कैसे हैं और शेयर पर क्या रणनीति आपके काम आ सकती है.
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान IEX का नेट मुनाफा 25.2% बढ़कर 120.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 96.4 करोड़ रुपये था. आय 14.7% की बढ़त के साथ 141.7 करोड़ रुपये रही, जो Q1 FY25 में 123.5 करोड़ रुपये थी.
कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA 16.1% बढ़कर 115.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 99.6 करोड़ रुपये था. मार्जिन 81.6% रहा, जो पिछले साल 80.6% था.
कैसे रहे कंपनी के बिजनेस ग्रोथ?
Q1 FY26 में IEX पर बिजली की मात्रा 32.4 बिलियन यूनिट्स (BUs) रही, जो पिछले साल की तुलना में 14.9% ज्यादा है. इसके अलावा, 52.7 लाख रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स (RECs) का व्यापार हुआ, जो सालाना आधार पर 149.3% की शानदार ग्रोथ है.
डे-अहेड मार्केट (DAM) में सप्लाई लिक्विडिटी 45.2% बढ़ी, जिसके कारण बिजली की कीमतें प्रतिस्पर्धी रहीं. DAM में औसत कीमत 4.41 रुपये प्रति यूनिट रही, जो पिछले साल से 16% कम है. रियल-टाइम मार्केट (RTM) में कीमत 3.91 रुपये प्रति यूनिट रही, जो 20% की कमी दर्शाती है.
कामकाजी मुनाफे यानी EBITDA 16.1% बढ़कर 115.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 99.6 करोड़ रुपये था. मार्जिन 81.6% रहा, जो पिछले साल 80.6% था.
कैसे रहे कंपनी के बिजनेस ग्रोथ?
Q1 FY26 में IEX पर बिजली की मात्रा 32.4 बिलियन यूनिट्स (BUs) रही, जो पिछले साल की तुलना में 14.9% ज्यादा है. इसके अलावा, 52.7 लाख रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स (RECs) का व्यापार हुआ, जो सालाना आधार पर 149.3% की शानदार ग्रोथ है.
डे-अहेड मार्केट (DAM) में सप्लाई लिक्विडिटी 45.2% बढ़ी, जिसके कारण बिजली की कीमतें प्रतिस्पर्धी रहीं. DAM में औसत कीमत 4.41 रुपये प्रति यूनिट रही, जो पिछले साल से 16% कम है. रियल-टाइम मार्केट (RTM) में कीमत 3.91 रुपये प्रति यूनिट रही, जो 20% की कमी दर्शाती है.
गैस एक्सचेंज में रिकॉर्ड बिजनेस
कंपनी की सब्सिडियरी इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने Q1 FY26 में 24.6 मिलियन MMBtu गैस का रिकॉर्ड बिजनेस किया, जो पिछले साल से 109% अधिक है. यह ग्रोथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और सिटी गैस डिस्ट्रिब्युशन कंपनियों की मांग से आई. IGX का नेट मुनाफा 86.7% बढ़कर 14.1 करोड़ रुपये रहा, जो Q1 FY25 में 7.6 करोड़ रुपये था.
शेयर में बड़ी गिरावट
बताते चलें कि गुरुवार को IEX का शेयर करीब 28% गिरकर बंद हुआ. जून 2024 के बाद यह शेयर अब सबसे निचले स्तर पर फिसल चुका है. CERC ने एक दिन पहले ही मार्केट कपलिंग लागू करने को मंजूरी दी है, जिसके बाद शेयर में यह तेज गिरावट दिखी. CERC के इस फैसले से कंपनी की वॉल्यूम पर असर देखने को मिल सकता है, जिसके पास फिलहाल 85% से ज्यादा मार्केट शेयर है.
गुरुवार को NSE पर IEX के करीब 2.9 करोड़ शेयर ट्रेड हुए, जोकि औसत 70 लाख ट्रेडिंग वॉल्यूम के मुकाबले 4 गुना से भी ज्यादा है. लगातार 7 सेशन से इस स्टॉक में दबाव देखने को मिल रहा है. केवल गुरुवार को एक सेशन में ही इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा फिसला और रिटेल निवेशकों को 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ.
क्या है शेयर पर अगला टारगेट प्राइस?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने इस स्टॉक पर Market Perform की रेटिंग तय करते हुए 122 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ट्रांजैक्शन चार्ज जल्द ही कम हो सकता है. कंपिटीशन बढ़ने की वजह से ऐसा देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने भी कहा कि मार्केट कपलिंग के फैसले से कंपनी के वॉल्यूम पर असर दिखेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


Post a Comment