Header Ads

BSE Q1: मुनाफे में 103% की बढ़त, एबिटडा भी हुआ दोगुना, आय 57% बढ़ी

 

BSE Share News: मुनाफे में 103% की बढ़त, एबिटडा भी हुआ दोगुना, आय 57% बढ़ी

Uploading: 34044 of 34044 bytes uploaded.


बीएसई ने आज गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. एक्सचेंज ने मुनाफे और एबिटडा में तेज उछाल दर्ज किया है. वहीं आय और मार्जिन भी तेजी के साथ बढ़े हैं. एक्सचेंज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल के मुकाबले मुनाफा और एबिटडा दोनों में ही 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. वहीं आय साल दर साल के आधार पर 57 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. गुरुवार को एनएसई पर बीएसई का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2442 के स्तर पर बंद हुआ है.



कैसे रहे नतीजे

बीएसई का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 103.4% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 539 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 265 करोड़ रुपये था.

एक्सचेंज की कारोबार के जरिए आय भी 57.1% बढ़कर 958 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 610 करोड़ रुपये पर थी.

ऑपरेटिंग स्तर पर, एक्सचेंज का EBITDA 104.7% की बढ़त के साथ 704 करोड़ रुपये रहा है, जबकि Q1FY25 में यह 344 करोड़ रुपये पर था. EBITDA मार्जिन में भी जबरदस्त सुधार हुआ और यह 57.19% से बढ़कर 73.56% हो गया है.

तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर देखा जाए तो एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा 9.1% बढ़ा है, जो पिछली तिमाही में 494 करोड़ रुपये था वहीं, आय में भी 13.1% की वृद्धि हुई है, जो पिछली तिमाही में 847 करोड़ रुपये था.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


No comments

Powered by Blogger.