Header Ads

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिखेगी तगड़ी हलचल-बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिखेगी तगड़ी हलचल-बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें



Titan: जून तिमही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 52.6% बढ़कर 1091 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 715 करोड़ रुपये पर था.कंपनी की कुल आय 24.6% की बढ़त के साथ 16523 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 13,266 करोड़ रुपये पर थी.आज स्टॉक मामूली गिरावट के साथ 3415 के स्तर पर बंद हुआ.


LIC: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 10987 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले साल इसी तिमाही में 10461 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 5.02 फीसदी की है. जून तिमाही में कंपनी की प्रीमियम आय (Net Premium Income) भी बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.13 लाख करोड़ रुपये पर थी. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 886.40 रुपये पर बंद हुआ.

Kalpataru Projects: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 154 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 213.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 84 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी ने कहा तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 34.5 फीसदी की मजबूती के साथ 6171.2 करोड़ रुपये पर रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी की आय 4586.6 करोड़ रुपये पर थी. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.072 फीसदी की गिरावट के साथ 1,115 रुपये पर बंद हुआ.


Bharti Airtel: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में प्रमोटर ग्रुप की कंपनी Indian Continent Investment Limited (ICIL) ने गुरुवार को एक बड़ी ब्लॉक डील लॉन्च की है. जानकारी के मुताबिक यह डील करीब 9310 करोड़ रुपये की होगी, जिसमें कंपनी अपनी 0.8 फीसदी हिस्सेदारी (इक्विटी) बेचने जा रही है. कहा गया है कि इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 1862 रुपये प्रति शेयर (जो कि आज के क्लोजिंग प्राइस पर 3.15 फीसदी डिस्काउंट है) तय किया जा सकता है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1,920.10 रुपये पर बंद हुआ.

HPCL: जून तिमाही में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुनाफा तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 30.3 फीसदी बढ़कर 4371 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 3355 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय भी 1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछली तिमाही में 1.08 लाख करोड़ रुपये थी. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 403 रुपये पर बंद हुआ.

Metropolis Healthcare: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18.7 फीसदी बढ़कर 45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 37.9 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 23.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 386 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 313.3 करोड़ रुपये पर थी.


Crompton Greaves: कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे मुनाफे और आय दोनों मोर्चों पर गिरावट का सामना करना पड़ा है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर घटकर ₹122.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹151.7 करोड़ था. यानी कंपनी के मुनाफे में 19.4% की गिरावट दर्ज की गई है. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय भी घटकर ₹1998.3 करोड़ रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹2137.7 करोड़ थी. इस प्रकार आय में 6.5% की कमी आई है.

Zydus Lifesciences: कंपनी को ZDS-Varenicline Tablets के लिए Health Canada से No Objection Certificate (NOC) मिल गई है. ZDS-Varenicline टैबलेट्स का इस्तेमाल धूम्रपान छोड़ने में सहायता (Smoking Cessation Aid) के रूप में किया जाता है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 946.65 रुपये पर बंद हुआ.


BSE: कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून 2025 तिमाही में बढ़कर ₹539 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹494 करोड़ था. यानी मुनाफे में 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कंपनी की कुल आय भी बढ़कर ₹958 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही में ₹847 करोड़ थी. इस तरह आय में 13.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.


Kalyan Jewellers: कंपनी के द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक उसका शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 48.6% की बढ़ोतरी के साथ 264 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 177.7 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय में भी 31.5% की वृद्धि हुई और यह 7,268.4 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष आय 5,527.8 करोड़ थी.


Godrej Consumer: वित्त वर्ष 2026 में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग स्थिर रहा और मामूली 0.4 फीसदी बढ़कर 452.5 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इस तिमाही में 450.7 करोड़ रुपये था.जून तिमाही में कंपनी की आय में 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 3662 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस तिमाही में 3331.6 करोड़ रुपये था. कंपनी ने निवेशकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.


NALCO: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1049 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 588 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 78.4 फीसदी की है. कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसकी कंसोलिडेटेड आय भी 33.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2856 करोड़ रुपये से बढ़कर 3807 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.


Apollo Tyres: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 302 करोड़ रुपये से घटकर 12.8 करोड़ रुपये रह गया है यानी साल दर साल 94.8 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. जून तिमाही में कंपनी की आय 3.6 फीसदी बढ़कर 6560 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 6334 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 437.20 रुपये पर बंद हुआ.


Ramco Cements: जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹84.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹36.5 करोड़ था. यानी मुनाफे में लगभग 131 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि कंपनी की कुल आय ₹2093 करोड़ से घटकर ₹2074 करोड़ रह गई, यानी 0.9 फीसदी की मामूली गिरावट हुई है.


GIC : कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 80.7 फीसदी बढ़कर 2531 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,401 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की नेट प्रीमियम आय भी 11.6 फीसदी बढ़कर 11,274 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 10098 करोड़ रुपये थी.

AU SFB: रिजर्व बैंक ने 7 अगस्त को बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. 3 सितंबर 2024 को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रिजर्व बैंक को यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए एप्लीकेशन दी थी. इस मंजूरी के साथ बैंक को अपनी पहुंच और सेवाओं का दायरा बढ़ाने मे काफी मदद मिलेगी. खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आई है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.