Header Ads

Eternal और Swiggy में खरीद की सलाह, कितना मिल सकता है रिटर्न

 

Zomato और Swiggy में खरीद की सलाह, कितना मिल सकता है रिटर्न



न्यू एज कंपनियों पर बाजार और एक्सपर्ट्स का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है. ब्रोकरेज हाउस आगे के पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए इन कंपनियों के स्टॉक में दांव लगाने की सलाह लगातार जारी कर रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने बुधवार, 20 अगस्त को फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर्स Eternal Ltd. जो की जोमैटो की पेरेंट कंपनी है और Swiggy पर अपनी कवरेज की शुरुआत की है और निवेश सलाह जारी की है.

क्या है निवेश सलाह

DAM कैपिटल ने एटरनल और स्विगी दोनों के लिए खरीद की सलाह जारी की है और एटरनल के लिए 400 रुपये तथा स्विगी के लिए 515 रुपये का लक्ष्य दिया है. स्विगी बुधवार को करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 420 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि यहां से भी स्टॉक में 23 फीसदी के करीब की बढ़त संभव है. इटरनल आज 2 फीसदी की बढ़त के साथ 329 के स्तर पर बंद हुआ यानि यहां से स्टॉक में 22 फीसदी की बढ़त संभव है.


क्या है रिपोर्ट में खास

DAM कैपिटल का मानना है कि इन दोनों कंपनियों के फूड बिजनेस मैच्योर हो चुके हैं, इसलिए अगले तीन वर्षों में मार्जिन में विस्तार और फ्री कैश फ्लो में मजबूत ग्रोथ होने की उम्मीद है.

यह फ्री कैश फ्लो दोनों कंपनियों के क्विक कॉमर्स ऑपरेशन्स की फाइनेंसिंग में मदद करेगा. ब्रोकरेज ने वित्तीय वर्ष 2025-2028 के बीच एटरनल के लिए 42% और स्विगी के लिए 28% की रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है. DAM कैपिटल के अनुसार,  आने वाले समय में दोनों कंपनियों का ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) आगे बढ़ते हुए 18% से 20% तक पहुंचने की संभावना है.


No comments

Powered by Blogger.