Stock market highlights: ये हैं वो 7 कारण- जिसकी वजह से आखिरी मिनटों में दौड़ा शेयर बाजार,
Stock market highlights: ये हैं वो 7 कारण- जिसकी वजह से आखिरी मिनटों में दौड़ा शेयर बाजार,
सेक्टर और स्टॉक्स की चाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने कमाल कर दिया है. RIL में 3% की तेजी आई.वजह: Jio के नए टैरिफ प्लान्स की खबरों से ब्रोकरेज ने पॉजिटिव कॉल दी.निफ्टी की रैली में सबसे बड़ा योगदान RIL का रहा.
ऑटो शेयरों की रफ्तार-Tata Motors, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Motherson Sumi और Sona BLW टॉप गेनर्स में रहे.वजह: चीन से रेयर-अर्थ मैगनेट्स पर कर्ब हटाने की खबर, जिससे EV और हाइब्रिड गाड़ियों के प्रोडक्शन को राहत मिलेगी.
टेक्सटाइल्स में धमाकेदार तेजी
सरकार ने कॉटन इंपोर्ट पर ड्यूटी हटाई.Raymond के शेयर 11% उछले.टेक्सटाइल पैक में चौतरफा खरीदारी दिखी.
न्यू-एज स्टॉक्स की चमक
Eternal और Paytm में जोरदार खरीदारी, दोनों टॉप गेनर्स में शामिल.
FMCG और ड्यूरेबल्स
GST कटौती की उम्मीदों पर Tata Consumer, Voltas और Bluestar जैसे स्टॉक्स 2–3% चढ़े.
अन्य अहम मूव्स
Jayaswal Neco 10% ऊपर, वॉल्यूम्स मजबूत.
PNB Housing F&O बैन से बाहर, शॉर्ट कवरिंग पर 4% चढ़ा.
GAIL 1% ऊपर, खबर है कि सितंबर में PNGRB टैरिफ अप्रूव कर सकता है.
Astral और Supreme Industries 2–4% चढ़े, DGTR ने PVC Resin इंपोर्ट पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की.Glenmark Pharma ने पिछले महीने कैंसर ड्रग डील के बाद मिली तेजी पूरी तरह गंवाई.
Stock market highlights:फेड का जैकसन होल इवेंट
सातवां कारण: 21–23 अगस्त को होने वाले इस ग्लोबल इवेंट पर निगाहें टिकी हैं. दर कटौती की उम्मीद बनी हुई है, लेकिन टैरिफ की चिंता अब भी छाई हुई है.
Stock market highlights: FII की वापसी
छठा कारण: विदेशी निवेशकों ने सोमवार को ₹550 करोड़ की खरीदारी की. लगातार बिकवाली के बाद यह बाजार के लिए राहत का संकेत है.
Stock market highlights: कच्चा तेल सस्ता
पांचवां कारण: ब्रेंट क्रूड 0.50% गिरकर 66.24 डॉलर/बैरल पर आ गया. इससे भारत का इंपोर्ट बिल कम होगा और महंगाई पर दबाव घटेगा.
Stock market highlights: जियोपॉलिटिकल राहत
चौथा कारण- रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की उम्मीद और पीएम मोदी की पुतिन से बातचीत ने माहौल हल्का किया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर जंग थमी तो भारत पर लगे सेकेंडरी टैरिफ भी हट सकते हैं, जो बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव है.
Stock market highlights: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव
तीसरा कारण-शंघाई और हांगकांग के मार्केट्स हरे निशान में रहे, जिससे घरेलू निवेशकों का भरोसा और बढ़ा.
Stock market highlights: 2 रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का उछाल
दूसरा कारण- RIL में 2% से ज्यादा की तेजी देखी गई. Jio की नई प्रीपेड टैरिफ योजनाओं और ब्रोकरेज की पॉजिटिव रिपोर्ट्स ने स्टॉक को सपोर्ट दिया.
Stock market highlights: पहला कारण-ऑटो शेयरों की रैली जारी
पहला कारण-ऑटो सेक्टर ने बाजार को नई जान दी. Ola Electric, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, Hyundai Motor, Eicher Motors और Maruti Suzuki जैसे दिग्गज 6% तक उछले. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% चढ़ा, जबकि सोमवार को यह पहले ही 5% छलांग लगा चुका था. वजह साफ है – वाहनों पर GST कटौती की उम्मीदें और चीन से रेयर-अर्थ मैगनेट सप्लाई सुधरने की खबर.

Post a Comment