HDFC Bank Share: क्या एचडीएफसी बैंक का शेयर सचमुच 62% टूटा?
HDFC Bank Share: क्या एचडीएफसी बैंक का शेयर सचमुच 62% टूटा?
मंगलवार को निवेशकों के बीच हड़कंप मच गया जब HDFC Bank का शेयर अचानक 62% नीचे खुला. लेकिन यह गिरावट किसी बिज़नेस फंडामेंटल या बैंक की वैल्यू कम होने से नहीं, बल्कि 1:1 बोनस इश्यू की वजह से हुई है.
क्या हुआ है-HDFC Bank ने अपने शेयरधारकों को 1:1 बोनस शेयर दिए हैं.यानी हर 1 शेयर पर अब आपको 1 अतिरिक्त शेयर मिला है.इस वजह से शेयरों की संख्या दोगुनी हो गई और प्राइस अपने आप एडजस्ट होकर नीचे आ गया.शेयर मंगलवार को ₹982–986 के दायरे में ट्रेड हुआ, जो पिछले क्लोज से 62% कम दिखा.ध्यान रहे, यह मैथमैटिकल एडजस्टमेंट है, बैंक की वैल्यू में असली कमी नहीं.
क्या असर पड़ा निवेशकों पर-मार्केट कैपिटलाइजेशन और कुल निवेश वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा.अगर आपके पास 100 शेयर ₹2,600 के थे, तो अब आपके पास 200 शेयर होंगे करीब ₹1,300 पर.मतलब, आपकी होल्डिंग की कुल वैल्यू जस की तस है.
क्यों करती हैं कंपनियां बोनस इश्यू-शेयर की लिक्विडिटी और रिटेल पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए.यह मैसेज भी जाता है कि कंपनी को अपनी लॉन्ग-टर्म अर्निंग्स पोटेंशियल पर भरोसा है.HDFC Bank लगातार अपने स्टॉक को और निवेशकों के लिए एक्सेसिबल बनाना चाहती है.
रिकॉर्ड डेट: 26 अगस्त 2025-T+1 सेटलमेंट: निवेशकों को बोनस शेयर पाने के लिए 25 अगस्त तक शेयर खरीदने थे.HDFC Bank का शेयर 62% गिरा नहीं, बल्कि बोनस शेयर एडजस्टमेंट से उसका भाव बदला है. निवेशकों की संपत्ति पर इसका कोई नुकसान नहीं, बल्कि अब शेयर सस्ते दिखने लगे हैं जिससे नई खरीदारी और रिटेल पार्टिसिपेशन बढ़ सकता है.

Post a Comment