IEX Share: साल की सबसे बड़ी खबर कंपनी को लेकर आई- एक्सचेंज पर दी विस्तार से जानकारी
IEX Share News: साल की सबसे बड़ी खबर कंपनी को लेकर आई- एक्सचेंज पर दी विस्तार से जानकारी
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) ने FY25 में मजबूत ग्रोथ दिखाई है और पावर ट्रेडिंग में अपनी लीडरशिप को और मजबूत किया है. अगर आप इसके शेयर में निवेशक हैं या खरीदने की सोच रहे हैं, तो रिपोर्ट की अहम बातें आपके लिए ये हैं. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 – निवेशकों के लिए पूरी तस्वीर आ गई है. ये साल में एक बार जारी होने वाली रिपोर्ट है. कंपनी का शेयर 18 अगस्त को 141 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक महीने में शेयर -30 फीसदी टूटा है. एक साल में शेयर -27 फीसदी टूटा है. तीन साल में शेयर -15 फीसदी टूटा है. एफआईआई की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. जून 2024 में से जून 2025 में हिस्सेदारी 11.67 फीसदी से बढ़कर 18.53 फीसदी हो गई है.
ऑपरेशनल परफॉर्मेंस-कंपनी ने FY25 में 121 अरब यूनिट (BU) बिजली का ट्रेड किया, जो साल-दर-साल 19% की बढ़त है .ग्रीन एनर्जी ट्रेडिंग में बड़ा उछाल आया – 8.7 BU ग्रीन वॉल्यूम हुआ, यानी 171% YoY ग्रोथ .178 लाख Renewable Energy Certificates (RECs) ट्रेड हुए, जो पिछले साल से 136% ज्यादा है .
प्रोडक्ट मिक्स और मार्केट हिस्सेदारी
Day-Ahead Market (DAM) – 44%
Real-Time Market (RTM) – 28%
Term-Ahead Market (TAM) – 7%
Green Market – 6%
Certificates (REC, ESCerts आदि) – 13%
IEX के पास अब 8,500+ पंजीकृत पार्टिसिपेंट्स हैं, जिनमें 5,700 से ज्यादा इंडस्ट्रीज, 75 से अधिक डिस्कॉम्स और 2,500+ रिन्यूएबल जनरेटर शामिल हैं.ग्रीन और क्लीन एनर्जी पर फोकस है. IEX तेजी से ग्रीन मार्केट लीडर बन रहा है-ग्रीन डे-अहेड और ग्रीन टर्म-अहेड मार्केट से कंपनियां और डिस्कॉम्स अपने Renewable Purchase Obligation (RPOs) पूरे कर पा रहे हैं.
कंपनियां अपनी सस्टेनेबिलिटी गोल्स के लिए भी IEX प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ा रही हैं .
गैस एक्सचेंज (IGX) की उपलब्धियां-IEX की सहायक कंपनी इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने 2020 से अब तक 164 मिलियन MMBtu गैस ट्रेड कराई है.यह भारत के स्पॉट मार्केट का 17% और कुल गैस खपत का करीब 2% है .IGX में GAIL, ONGC, RIL, IOCL, BPCL जैसे बड़े खिलाड़ी सक्रिय हैं.
निवेशकों के लिए मैसेज-IEX का बिजनेस मॉडल पूरी तरह से एसेट-लाइट और रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर आधारित है, यानी इसमें कैपेक्स का रिस्क बहुत कम है.बिजली और गैस दोनों में इसकी मार्केट लीडरशिप है, और ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन के साथ लंबी अवधि की ग्रोथ पक्की लग रही है.
कंपनी ने FY25 में रिकॉर्ड वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी दर्ज की है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.आसान भाषा में कहें तो – IEX भारत के पावर और ग्रीन एनर्जी मार्केट का सबसे बड़ा और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है.
ग्रीन एनर्जी और गैस मार्केट में इसकी पकड़ और मजबूत हो रही है. लंबे समय के निवेशक के लिए ये कंपनी क्लीन एनर्जी थीम पर दांव लगाने का मजबूत मौका देती है.
प्रोडक्ट मिक्स और मार्केट हिस्सेदारी
Day-Ahead Market (DAM) – 44%
Real-Time Market (RTM) – 28%
Term-Ahead Market (TAM) – 7%
Green Market – 6%
Certificates (REC, ESCerts आदि) – 13%
IEX के पास अब 8,500+ पंजीकृत पार्टिसिपेंट्स हैं, जिनमें 5,700 से ज्यादा इंडस्ट्रीज, 75 से अधिक डिस्कॉम्स और 2,500+ रिन्यूएबल जनरेटर शामिल हैं.ग्रीन और क्लीन एनर्जी पर फोकस है. IEX तेजी से ग्रीन मार्केट लीडर बन रहा है-ग्रीन डे-अहेड और ग्रीन टर्म-अहेड मार्केट से कंपनियां और डिस्कॉम्स अपने Renewable Purchase Obligation (RPOs) पूरे कर पा रहे हैं.
कंपनियां अपनी सस्टेनेबिलिटी गोल्स के लिए भी IEX प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ा रही हैं .
गैस एक्सचेंज (IGX) की उपलब्धियां-IEX की सहायक कंपनी इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने 2020 से अब तक 164 मिलियन MMBtu गैस ट्रेड कराई है.यह भारत के स्पॉट मार्केट का 17% और कुल गैस खपत का करीब 2% है .IGX में GAIL, ONGC, RIL, IOCL, BPCL जैसे बड़े खिलाड़ी सक्रिय हैं.
निवेशकों के लिए मैसेज-IEX का बिजनेस मॉडल पूरी तरह से एसेट-लाइट और रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर आधारित है, यानी इसमें कैपेक्स का रिस्क बहुत कम है.बिजली और गैस दोनों में इसकी मार्केट लीडरशिप है, और ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन के साथ लंबी अवधि की ग्रोथ पक्की लग रही है.
कंपनी ने FY25 में रिकॉर्ड वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी दर्ज की है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.आसान भाषा में कहें तो – IEX भारत के पावर और ग्रीन एनर्जी मार्केट का सबसे बड़ा और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है.
ग्रीन एनर्जी और गैस मार्केट में इसकी पकड़ और मजबूत हो रही है. लंबे समय के निवेशक के लिए ये कंपनी क्लीन एनर्जी थीम पर दांव लगाने का मजबूत मौका देती है.

Post a Comment