Stocks in News: आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks in News: आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Escorts Kubota: कंपनी ने सोमवार (18 अगस्त) को जानकारी दी कि कंपनी को Excise & Taxation ऑफिसर हरियाणा फरीदाबाद (ईस्ट) की ओर से ₹46.67 करोड़ के कुल रिफंड क्लेम में से ₹46.37 करोड़ की मंजूरी मिल गई है. यह रिफंड हरियाणा जीएसटी एक्ट 2017 की धारा 89(1) के तहत कंपनी द्वारा दायर दावे पर स्वीकृत किया गया है. कंपनी का शेयर सोमवार को 6.13 फीसदी की तेजी के साथ 3,609 रुपये पर बंद हुआ.
GMR Airports: कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी की बोर्ड बैठक गुरुवार को होगी. इस बैठक में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), बॉन्ड इश्यू और अन्य वित्तीय विकल्पों के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कंपनी की बोर्ड बैठक गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें 5000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 90.29 रुपये पर बंद हुआ.
RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी सब्सिडियरी ने पेय पदार्थों (Beverage) के कारोबार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने इसके लिए Naturedge Beverages के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर (JV) किया है. इस JV में रिलायंस की एफएमसीजी सब्सिडियरी की बड़ी हिस्सेदारी होगी. रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने सोमवार को हेल्दी फंक्शनल बेवरेज कैटेगरी में अपनी एंट्री की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए Naturedge Beverages के साथ एक जॉइंट वेंचर में बहुमत हिस्सेदारी (majority stake) हासिल की है.
Hindustan Zinc: हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने 1 करोड़ टन प्रति वर्ष (10 MTPA) क्षमता वाले टेलिंग्स री-प्रोसेसिंग प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है. इसके लिए कंपनी अधिकतम ₹3823 करोड़ तक का निवेश करेगी. कंपनी के अनुसार यह सुविधा भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी, जिसका उद्देश्य जमा टेलिंग डंप्स से मेटल की रिकवरी करना है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 426 रुपये पर बंद हुआ.
Vedanta: कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने बोर्ड की बैठक गुरुवार 21 अगस्त 2025 को होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार और मंजूरी दी जाएगी. कंपनी ने आगे बताया कि यदि डिविडेंड घोषित किया जाता है, तो इक्विटी शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार 27 अगस्त 2025 तय की गई है. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 438.05 रुपये पर बंद हुआ.
Vodafone Idea: कर्ज से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने Capex योजनाओं को जारी रखने के लिए नॉन-बैंकिंग फंडिंग विकल्पों की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है. कंपनी ने अपनी अर्निंग कॉल में कहा कि बैंक फिलहाल AGR (Adjusted Gross Revenue) मामले में कुछ स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं. मैनेजमेंट ने बताया कि कैपेक्स साइकिल को जारी रखने के लिए बैंकों से फंडिंग पर बातचीत चल रही है, लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है. इस बीच कंपनी शॉर्ट-टर्म में उपलब्ध अन्य फंडिंग विकल्पों पर भी विचार कर रही है.
Airtel: एयरटेल को सोमवार को दिल्ली- NCR में बड़े पैमाने पर नेटवर्क आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों सब्सक्राइबर न कॉल कर पाए और न ही मोबाइल डेटा सेवाओं का उपयोग कर सके. आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, शिकायतें सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बढ़नी शुरू हुई और 4:29 बजे तक यह आंकड़ा 3,600 से ऊपर पहुंच गया.

Post a Comment