Stocks to Watch: आज इन 12 स्टॉक में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर
Stocks to Watch: आज इन 12 स्टॉक में दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबर
बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है अब गुरुवार के कारोबार पर सभी की नजर है कि आज की बढ़त बनी रहती है या फिर एक बार फिर गिरावट आती है. हालांकि कई अन्य स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल बाजार बंद होने के बाद आईआरसीटीसी, फाइजर, बीपीसीएल, विशाल मेगा मार्ट, जूबिलैंट फूडवर्क्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेस से जुड़ी खबरे आई हैं.
ICICI Bank ने नए सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में बदलाव करते हुए इसे घटा दिया है. बैंक ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. नए नियम 1 अगस्त 2025 से लागू किया गया था. बैंक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों से फीडबैक के आधार पर हमने यह फैसला लिया है. अब अधिकतम सीमा यानि मेट्रो के लिए बैलेंस सीमा 50 हजार से घटा कर 15 हजार कर दी गई है.
IRCTC ने जून 2025 में समाप्त पहली तिमाही के नतीजों में 7.4% की बढ़त के साथ 331 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. पिछले साल के मुकाबले कंपनी की आय 11.8% बढ़कर 1,159.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA 5.8% बढ़कर 396 करोड़ रुपये पर पहुंचा. मार्जिन 33.5% से बढ़कर 34.2% हो गया.
Pfizer का शुद्ध लाभ साल दर साल के आधार पर 27.2% बढ़कर 191.7 करोड़ रुपये हो गया. आय 7.1% बढ़कर 604 करोड़ रुपये पर रही और EBITDA में 18.1% की वृद्धि होकर यह 209.7 करोड़ रुपये पर पहुंचा. मार्जिन 31.5% से बढ़कर 34.8% हो गया.
Surya Roshni के नतीजों में कमजोरी देखी गई, पिछले साल के मुकाबले मुनाफा 63.7% घटकर 33.6 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी की आय 15.2% घटकर 1,604.5 करोड़ रुपये और EBITDA 53.7% घटकर 69.8 करोड़ रुपये रही. मार्जिन 8% से घटकर 4.4% पर आ गया.
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलएंडटी एनर्जी ग्रीनटेक लिमिटेड ने जापान की ITOCHU Corp के साथ साझेदारी की है, ताकि गुजरात के कांडला में 3 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाला ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट विकसित और व्यावसायिक रूप से शुरू किया जा सके।
Endurance Tech का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11% की बढ़त के साथ 226.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. राजस्व 17.5% बढ़कर 3,319 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA 18.8% बढ़कर 444 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 13.2% से बढ़कर 13.4% हो गया है.
Vishal Mega Mart का शुद्ध लाभ साल दर साल के आधार पर 37.3% बढ़कर 206 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की आय 21% बढ़कर 3,140.3 करोड़ रुपये और EBITDA 25.6% बढ़कर 459 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 14% से बढ़कर 14.6% रहा.
Jubilant Foodworks का लाभ पिछले साल के मुकाबले 29.5% बढ़कर 66.7 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं आय 18.2% बढ़कर 1,702 करोड़ रुपये और EBITDA 16.3% बढ़कर 323.5 करोड़ रुपये रहा है. वहीं मार्जिन 19.3% से घटकर 19% हो गया.
BPCL का तिमाही शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले 22.8% बढ़कर 6,124 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की आय 1.2% बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये और EBITDA 24.4% बढ़कर 9,663.3 करोड़ रुपये हो गया. वहीं मार्जिन 7% से बढ़कर 8.6% पर पहुंचा है.
Brigade Enterprises का साल दर साल के आधार पर 79% की बढ़त के साथ 150 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. आय 18.9% बढ़कर 1,281 करोड़ रुपये और EBITDA 11% बढ़कर 323.9 करोड़ रुपये रही. मार्जिन 27.1% से घटकर 25.3% हो गया.
Engineers India का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 91.6 करोड़ रुपये से घटकर 65.4 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी की आय 624 करोड़ रुपये से बढ़कर 870 करोड़ रुपये और EBITDA 51.4 करोड़ से बढ़कर 72.1 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 8.2% से बढ़कर 8.3% पर पहुंचा.
Deepak Nitirite का पहली तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी गिरकर 112 करोड़ रुपये रहा है. वहीं आय में 13 फीसदी की और एबिटडा में 39 फीसदी की गिरावट रही है. मार्जिन भी फिसले हैं.

Post a Comment