Stocks to Watch Today : बाजार खुलते इन 12 शेयरों में दिखेगा खबरों के चलते तगड़ा एक्शन
Stocks to Watch: बाजार खुलते इन 12 शेयरों में दिखेगा खबरों के चलते तगड़ा एक्शन
शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. बाजार पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर एलान का असर दिखा है. हालांकि स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन बना हुआ है और खबरों या नतीजों के आधार पर कई स्टॉक में हलचल दिखी. बुधवार को भी ऐसे कई स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है. मंगलवार के कारोबार खत्म होने के बाद कई कंपनियों ने अपने कारोबार से जुड़े एलान किए हैं.
Bharti Airtel: मुनाफा तिमाही दर तिमाही 46 फीसदी गिरा. वही आय 3 फीसदी बढ़ी. ARPU पिछले साल के मुकाबले 211 रुपये से बढ़कर 250 रुपये पर पहुंचा. मुनाफा अनुमान से कमजोर हालांकि आय अनुमान से कुछ बेहतर रही.Bharti Airtel Q1 Results 2025: भारती एयरटेल का मुनाफा 46% गिरकर ₹5,948 करोड़ पर आया
Britannia Q1: मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी और आय 9 फीसदी बढ़ी. एबिटडा में आधा फीसदी की बढ़त, मार्जिन फिसले. मुनाफा अनुमान से नीचे आय में बढ़त
Raymond Realty: पहली तिमाही में 16.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 7.4 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय 374.4 करोड़ रही है, जो पिछले वर्ष 129.6 करोड़ रुपये थी. EBITDA में 40% की बढ़ोतरी हुई है और यह 24 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष यह 17.1 करोड़ रुपये थी.
Gland Pharma: कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 49.9% की बढ़ोतरी के साथ 215.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की आय 7.4% बढ़ी है. EBITDA भी 39% बढ़ा वहीं वहीं पिछले साल के मुकाबले मार्जिन 19 फीसदी से बढ़कर 24.4% पर पहुंच गया.
NCC: मुनाफा साल दर साल के आधार पर 201 करोड़ से घटकर 190 करोड़ रह गया है. आय 4,713 करोड़ रुपये से घटकर 4,378 करोड़ रुपये रही है. EBITDA में भी गिरावट आई है और यह 439 करोड़ रुपये से घटकर 395 करोड़ रुपये रह गया.
Bharti Hexacom: पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही के मुकाबले 16.4 फीसदी गिरा है वहीं आय और एबिटडा में हल्की गिरावट रही, कंपनी के मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर स्थिर रहे हैं.
Container Corporation: कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल के आधार पर 3.2% बढ़ा है. वहीं आय 2.4 फीसदी बढ़ी है. हालांकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.1% घटा है. कंपनी के बोर्ड ने नतीजों के साथ 1.60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है.
Prestige Estates: कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 233 करोड़ रुपये से बढ़कर 293 करोड़ रुपये हो गया है वहीं, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,862 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. EBITDA भी 796.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 893 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, EBITDA मार्जिन में गिरावट देखी गई है
PB FINTECH ने Pensionbazaar.Com का अधिग्रहण किया, Pensionbazaar.Com कंपनी की सब्सिडियरी बनी.
ABM Knowledgeware: कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए घोषित 1.25 रुपये के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त घोषित की है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड को एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान 27 सितंबर या उससे पहले कर दिया जाएगा.
Sumeet Industries: कंपनी ने जानकारी दी कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 2-2 रुपये के 5 स्टॉक में स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment