Tata Motors Q1 Results 2025: टाटा मोटर्स का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा, जानिए 5 बड़ी बातें जो शेयर पर असर डालेंगी
Tata Motors Share News: टाटा मोटर्स का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा, जानिए 5 बड़ी बातें जो शेयर पर असर डालेंगी
Tata Motors ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹3,924 करोड़ रहा, जो कि बाजार अनुमान ₹3,121 करोड़ से बेहतर है. हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने ₹5,643 करोड़ का मुनाफा कमाया था, यानी सालाना (बीते साल की अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले इस साल की अप्रैल जून तिमाही में) आधार पर 30% की गिरावट हुई है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी गिरकर 633 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक महीने में शेयर -8 फीसदी, एक साल में -39 फीसदी गिरा है. बीती 4 तिमाही से एफआईआई शेयर बेच रहे हैं. सितंबर 2024 में हिस्सेदारी 20.55 फीसदी थी. इसके बाद दिसंबर में गिरकर 18.66%, मार्च में ये 17.84% और जून 2025 में ये गिरकर 17.18 फीसदी पर आ गई है.
Tata Motors के तिमाही नतीजे- सालाना आधार पर
अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा: ₹3,924 करोड़ रहा है. अनुमान ₹3,121 करोड़ रुपये का था. पिछले साल ₹5,643 करोड़ रुपये का मुनाफा था.
आय (Revenue): ₹1.04 लाख करोड़ रुपये रही है- पिछले साल ₹1.07 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं, बाजार को अनुमान ₹98,000 करोड़ रुपये रहने का था.Tata Motors ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा तो कमाया है, लेकिन सालाना आधार पर कमजोरी साफ दिख रही है. रेवेन्यू में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. अब बाजार की नजर कंपनी के JLR बिजनेस और मैनेजमेंट के आउटलुक पर टिकी है.
EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन से पहले की आमदनी) ₹14,972 करोड़ से घटकर ₹9,724 करोड़ पर आ गया — यानी भारी गिरावट.EBITDA मार्जिन भी 14% से घटकर 9.3% हो गया — यानी प्रॉफिटेबिलिटी में दबाव
Tata Motors Q1 FY26 रिजल्ट – निवेशकों के लिए 7 अच्छी बातें
पहला-अनुमान से बेहतर मुनाफा-कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹3,924 करोड़ रहा, जो मार्केट के ₹3,121 करोड़ अनुमान से काफी बेहतर है. इससे शेयरधारकों का भरोसा बना रहेगा.
2-कम ब्याज खर्च से फायदा-Tata Motors ने ₹533 करोड़ तक फाइनेंस कॉस्ट घटाया, जिससे प्रॉफिट पर पॉजिटिव असर पड़ा. कर्ज कम करने की दिशा में यह अहम कदम है.
3-JLR ने लगातार 11वीं बार प्रॉफिट में क्वार्टर दिया
जगुआर लैंड रोवर ने चुनौतीपूर्ण ग्लोबल हालात के बावजूद लगातार 11वीं बार मुनाफा कमाया. ये Tata Motors के विदेशी कारोबार की मजबूती दिखाता है.
4-कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट बना मज़बूत आधार
CV बिजनेस का EBITDA मार्जिन 12.2% और EBIT मार्जिन 9.7% रहा, यानी कंपनी की कोर ऑपरेशंस से अच्छी कमाई जारी है.
5-EV में लीडरशिप बरकरार
EV बिक्री भले ही हल्की घटी हो, लेकिन मार्केट शेयर 36.7% पर बना हुआ है. नए लॉन्च जैसे Harrier.ev और Altroz को शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
6-डिमर्जर की तैयारी अंतिम चरण में
कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस का डिमर्जर अक्टूबर से लागू होगा. इससे दोनों सेगमेंट पर बेहतर फोकस और वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद है.
7- IVECO ग्रुप की खरीदारी से ग्रोथ के नए रास्ते खुलेंगे
कंपनी ने हाल ही में यूरोप की कमर्शियल व्हीकल कंपनी IVECO को खरीदने की डील की है (₹38,200 करोड़ की वैल्यू), जिससे ग्लोबल स्केल और इनोवेशन में मजबूती आएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment