Header Ads

Stocks to Buy: इन स्टॉक्स में 50% से ज्यादा रिटर्न का अनुमान, मिली खरीद की सलाह

 

Stocks to Buy: इन स्टॉक्स में 50% से ज्यादा रिटर्न का अनुमान, मिली खरीद की सलाह




शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है और इस गिरावट की वजह ट्रंप के टैरिफ हैं. इस दबाव की वजह से कई ऐसे स्टॉक्स में भी गिरावट आई है जिनके अपने संकेत मजबूत हैं और ब्रोकरेज इन स्टॉक्स पर भरोसा बनाए हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की वजह से आई गिरावट के कारण कई स्टॉक्स का अनुमानित रिटर्न काफी आकर्षक हो गया है. इसी हफ्ते आई रिपोर्ट्स में कुछ ऐसे स्टॉक्स भी है जहां आगे 50 फीसदी या उससे ज्यादा के रिटर्न का अनुमान है.

Prince Pipes and Fittings

मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में 440 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है ये सलाह 7 अगस्त को जारी की गई है. फिलहाल स्टॉक 291 के स्तर पर है. यानि स्टॉक में यहां से आगे 51 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की आय अनुमान से कमजोर रही हैं. मानसून के समय से पहले आने का डिमांड पर असर दिखा है. हालांकि मैनेजमेंट ने अनुमान दिया है कि दूसरी तिमाही से डिमांड रिकवरी संभव है. वहीं चौथी तिमाही से मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. मौजूदा वैल्यूएशन और अनुमानों को देखते हुए 440 का लक्ष्य दिया गया है.


Anant Raj

Emkay ने स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 800 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक फिलहाल 534 के स्तर पर है यानि यहां से स्टॉक में आगे 50 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद है कि कंपनी के नए डेटा सेंटर जल्द ही यानि अगले 3-4 महीने में ऑपरेशंस शुरू करेंगे. इससे आगे ग्रोथ को मदद मिल सकती है.

और किस स्टॉक पर रखें नजर

मोतीलाल ओसवाल ने Raymond Lifestyle में 1425 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. स्टॉक 1085 पर बंद हुआ है. यानि स्टॉक में यहां से 31 फीसदी की बढ़त संभव है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्जिन में नरमी है लेकिन रिकवरी के बने रहने का अनुमान है. वहीं वैल्यूएशन भी बेहतर बने हुए हैं.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें




No comments

Powered by Blogger.