Header Ads

Today's Best Stocks:- 10 से ज्यादा स्टॉक में आज दिखेगा एक्शन, होगा खबरों का असर

 

Today's Best Stocks:- 10 से ज्यादा स्टॉक में आज दिखेगा एक्शन, होगा खबरों का असर





मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि कई स्टॉक्स में बाजार की दिशा से अलग एक्शन देखने को मिला है. बुधवार को भी कई स्टॉक्स में खबरों के आधार पर एक्शन की संभावना है. वोडाफोन आइडिया, एनएसडीएल, कोचीन शिपयार्ड, आरसीएफ, सुजलॉन एनर्जी जैसे शेयर में उनसे जुड़ी खबरों का असर संभव है.

Vodafone Idea: Aditya Birla Renewable की SPV में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी ने Aditya Birla Renewable के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया है.


Cochin Shipyard के Q1 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के 174 करोड़ रुपये से बढ़कर 187.8 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड आय 771.5 करोड़ से बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA 177.8 करोड़ से बढ़कर 241.3 करोड़ रुपये रहा, हालांकि EBITDA मार्जिन 23% से घटकर 22.5% पर आ गया.

जिंदल स्टील ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले करीब 12 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी घटी है, आय के मुकाबले खर्चों में ज्यादा गिरावट आने से मुनाफे में बढ़त दर्ज हुई है. कंपनी का एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी बढ़ गया है. वहीं मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिली है.

NSDL के Q1 में मुनाफा 77.8 करोड़ से बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये हुआ, जबकि आय 337 करोड़ से घटकर 312 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 80.8 करोड़ से बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये पर पहुंचा और EBITDA मार्जिन 24% से बढ़कर 30.6% हो गया.


एनएमडीसी ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. नतीजे बाजार बंद होने के बाद पेश हुए हैं. कंपनी के मुताबिक आय में साल दर साल के आधार पर 25 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि मुनाफा पिछले साल के मुकाबले फ्लैट रहा है. एबिटडा में भी साल दर साल के आधार पर 6 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं मार्जिन में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. हालांकि कंपनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमानों से बेहतर ही रहा हैं.


NHPC Q1: मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1,018 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,072 करोड़ रुपये है. आय 2,416 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,977 करोड़ रुपये पर रही है. EBITDA 1,609 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये रही है. EBITDA मार्जिन 59.7% से घटकर 56.1% रहा है.


RCF के Q1 में मुनाफा 10.8 करोड़ से बढ़कर 54.4 करोड़ रुपये हो गया. आय 4,396 करोड़ से घटकर 3,370.5 करोड़ रुपये रही. EBITDA 115.8 करोड़ से बढ़कर 157.9 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 2.6% से बढ़कर 4.7% हो गया.


Paytm: RBI ने Paytm Payments Services Limited को पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है, केंद्रीय बैंक ने सब्सिडियरी PPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर काम करने को मंजूरी दी है.


Nykaa के Q1 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 13.64 करोड़ से बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड आय 1,746 करोड़ से बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 96 करोड़ से बढ़कर 141.1 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 5.5% से बढ़कर 6.5% पर पहुंच गया.



Suzlon Energy के Q1 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 302 करोड़ से बढ़कर 324 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड आय 2,021 करोड़ से बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA 368.3 करोड़ से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 18.2% से बढ़कर 19.1% हो गया.


VA Tech के Q1 में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 55 करोड़ से बढ़कर 66 करोड़ रुपये रहा. कंसॉलिडेटेड आय 626.5 करोड़ से बढ़कर 734 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 81.4 करोड़ से बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 13% पर स्थिर रहा.

Karnataka Bank Q1- बैंक का मुनाफा 400 करोड़ रुपये से घटकर 292 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं मार्च तिमाही के मुकाबले ग्रॉस एनपीए 3.08% से बढ़कर 3.46% पर पहुंच गया. नेट एनपीए 1.31% से बढ़कर 1.44% रहा है.

PI Industries: पहली तिमाही मुनाफा 498 करोड़ रुपये से घटकर 464 करोड़ रुपये पर पहुंचा. मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है, बाजार ने 389 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान दिया था. वहीं आय 2012 करोड़ रुपये से घटकर 1769 करोड़ रुपये पर पहुंचा.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


No comments

Powered by Blogger.