Header Ads

NHPC Q1 Results: NHPC ने कमाया ज्यादा मुनाफा, लेकिन घटा मार्जिन

 

NHPC Q1 Results: NHPC ने कमाया ज्यादा मुनाफा, लेकिन घटा मार्जिन




सरकारी कंपनी NHPC Limited ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 4.2% बढ़कर 1,065 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,022 करोड़ रुपये था.Nazara Tech Q1 Results: धमाकेदार नतीजे के बाद बड़े-बड़े एलान, आमदनी-मुनाफा डबल होते ही बोनस - Stock Split पर फैसला

आय: सालाना आधार पर 19.3% की ग्रोथ के साथ 3,214 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2,694 करोड़ रुपये थी.
EBITDA: कामकाजी मुनाफा 12% बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,609 करोड़ रुपये था.
मार्जिन: ऑपरेटिंग मार्जिन 59.7% से घटकर 56.1% रहा.

2,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड
NHPC ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने 12 अगस्त 2025 को 2,000 करोड़ रुपये के नॉन-सिक्योरिटी, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल, नॉन-क्युमुलेटिव और टैक्सेबल 6.40% NHPC AG सीरीज बॉन्ड 2027 जारी किए. ये बॉन्ड निजी प्लेसमेंट के आधार पर जारी किए गए हैं.

  • बॉन्ड की अवधि: आवंटन की तारीख से दो साल.

  • लिस्टिंग: BSE और NSE के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्टेड होंगे.

  • ब्याज: सालाना भुगतान किया जाएगा.

  • मैच्योरिटी: 12 अगस्त 2027 को प्रिंसिपल के साथ भुगतान होगा.


NHPC : शेयर प्रदर्शन
नतीजों जारी होने से ठीक पहले सेशन में NHPC के शेयर NSE पर 0.46% की बढ़त के साथ 83.83 रुपये पर बंद हुए. NHPC करीब एक महीने 5.5% तक नीचे आया. NHPC बीते 6 महीने में करीब 13% तक ऊपर गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


No comments

Powered by Blogger.