Nazara Tech Q1 Results: धमाकेदार नतीजे के बाद बड़े-बड़े एलान, आमदनी-मुनाफा डबल होते ही बोनस - Stock Split पर फैसला
Q1 Results: धमाकेदार नतीजे के बाद बड़े-बड़े एलान, आमदनी-मुनाफा डबल होते ही बोनस - Stock Split पर फैसला
गेमिंग कंपनी Nazara Technologies ने मंगलवार, 12 अगस्त को कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं. सालाना आधार पर कंपनी की आमदनी लगभग दोगुनी हो चुकी है. नतीजों के साथ ही बोर्ड ने दो बड़े फैसले - बोनस शेयर और शेयर विभाजन (Stock Split) को लेकर एलान किए हैं. इस तरह शेयरहोल्डर्स को बड़े तोहफे मिले हैं.
कैसे रहे नतीजे?
- मुनाफा: सालाना आधार पर 51.34 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 23.6 करोड़ रुपये था. साल-दर-साल आधार पर इसमें में 117% की ग्रोथ दिखी है, जोकि दोगुना से भी ज्यादा है
- आय: कंपनी की आमदनी में भी लगभग दोगुनी यानी 99.5% की ग्रोथ दिखी है. जून तिमाही में कंपनी की आय 498.7 करोड़ रुपये रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 250 करोड़ रुपये थी.
- EBITDA: इस दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी 87.4% बढ़ा है. जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 47.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 25.2 करोड़ रुपये था.
- मार्जिन: मार्जिन 10% से थोड़ा घटकर 9.5% रहा.
शेयरहोल्डर्स को कई बड़े तोहफे
1. अधिकृत शेयर पूंजी में बढ़ोतरी: कंपनी की अधिकृत शेयर कैपिटल 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये की जाएगी. इसके लिए मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के क्लॉज V में संशोधन होगा.
2. शेयर विभाजन: प्रत्येक 4 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा, जिनका फेस वैल्यू 2 रुपये होगा.
3. बोनस शेयर: बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने का भी एलान किया है. इसका मतलब है प्रत्येक 2 रुपये के शेयर पर एक अतिरिक्त 2 रुपये का बोनस शेयर मिलेगा. बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में बताया जाएगा.
कंपनी ने कहा कि ये फैसले शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को किफायती बनाकर उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं.
नए एग्जीक्युटिव डायरेक्टर की नियुक्ति
बोर्ड ने रोहित शर्मा को 13 अगस्त 2025 से पांच साल के लिए एग्जीक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया. शर्मा के पास गेमिंग और डिजिटल मीडिया में व्यापक अनुभव है. वे पहले POKKT Mobile Ads के संस्थापक और CEO और AnyMind Group के ग्लोबल COO रह चुके हैं.
राजीव अग्रवाल ने बढ़ती पेशेवर जिम्मेदारियों के कारण 12 अगस्त 2025 को कार्यकाल समाप्त होने पर नॉन-एग्जीक्युटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया. बोर्ड ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.
Nazara Tech : शेयर प्रदर्शन
करीब 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 1.18% की बढ़त के साथ 1,418 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. बीते 6 महीने के दौरान शेयर में 54% की तेजी दिखी है. वहीं, इस साल अब तक 40% तक भाव में ग्रोथ दिखी है. शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 1,436 रुपये प्रति शेयर और निचला स्तर 834.55 रुपये प्रति शेयर है.
नए एग्जीक्युटिव डायरेक्टर की नियुक्ति
बोर्ड ने रोहित शर्मा को 13 अगस्त 2025 से पांच साल के लिए एग्जीक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया. शर्मा के पास गेमिंग और डिजिटल मीडिया में व्यापक अनुभव है. वे पहले POKKT Mobile Ads के संस्थापक और CEO और AnyMind Group के ग्लोबल COO रह चुके हैं.
राजीव अग्रवाल ने बढ़ती पेशेवर जिम्मेदारियों के कारण 12 अगस्त 2025 को कार्यकाल समाप्त होने पर नॉन-एग्जीक्युटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया. बोर्ड ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.
Nazara Tech : शेयर प्रदर्शन
करीब 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 1.18% की बढ़त के साथ 1,418 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. बीते 6 महीने के दौरान शेयर में 54% की तेजी दिखी है. वहीं, इस साल अब तक 40% तक भाव में ग्रोथ दिखी है. शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 1,436 रुपये प्रति शेयर और निचला स्तर 834.55 रुपये प्रति शेयर है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment