Header Ads

Stocks To Watch Today: आज इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल- बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch Today: आज इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल- बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें



Astral: एस्ट्रल लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजों की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा साल-दर-साल 32.7 फीसदी घटकर 120.4 करोड़ रुपये से 81 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी की आय 1.6 फीसदी घटकर 1361.2 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 1383.6 करोड़ करोड़ रुपये पर थी. कंपनी नेक्सेलॉन केम में 80% हिस्सेदारी का अधिग्रहण ₹120 करोड़ में करेगी. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 1,380.50 रुपये पर बंद हुआ.

Adani Enterprises: कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी Horizon Aero Solutions के माध्यम से उसने Indamer Technics में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने कहा कि उसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Horizon Aero Solutions (HASL) ने 11 अगस्त 2025 को Indamer Technics (ITPL) और उसके मौजूदा शेयरधारकों के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वह ITPL में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. सोमवार को अदानी ग्रुप की कंपनी का शेयर 4.23 फीसदी की तेजी के साथ 2,270.20 रुपये पर बंद हुआ.


Praj Industries: एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 93.7 फीसदी घटकर 5.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 84.1 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय में 8.4 फीसदी की सालाना गिरावट देखने को मिली है जो 640 करोड़ रुपये पर आ गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 699 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का शेयर सोमवार को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 447 रुपये पर बंद हुआ.Praj Industries Q1 Results: कंपनी के मुनाफे में 93% से बड़ी गिरावट


SJVN Ltd: एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा मुनाफा साल दर साल 36.2 फीसदी घटकर 227.8 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 357 करोड़ करोड़ रुपये पर था. हालांकि कंपनी की आय में तेजी देखने को मिली है, दो जून तिमाही में 5.4 फीसदी बढ़कर 917.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 870.4 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.

Travel Food Services: जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 68.5 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 12 फीसदी बढ़कर 334.7 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 298.5 करोड़ रुपये पर थी.


Rolex Rings: जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 49.2 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इस तिमाही में 49.9 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का आय 6.2 फीसदी गिरकर 292 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 311 करोड़ रुपये पर थी. सोमवार को कंपनी का शेयर 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1,380.50 रुपये पर बंद हुआ.

Dollar Industries: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 39.2 फीसदी बढ़कर 21.3 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 15.3 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 333.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 399 करोड़ रुपये रही.


KNR Constructions: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 28.5 फीसदी घटकर 173 करोड़ रुपये से 123 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी की आय 37.8 फीसदी घटकर 985 करोड़ रुपये से 613 करोड़ रुपये रह गया.


Sansera Engineering: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 25.5 फीसदी बढ़कर 49.6 करोड़ रुपये से 62.2 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी की आय 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 744 करोड़ रुपये से बढ़कर 766 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


Medi Assist: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Medi Assist Healthcare Services में प्रमोटर एंटिटी Bessemer India ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का लगभग 4 फीसदी बेच सकती है. इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 507 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जो करंट मार्केट प्राइस (CMP) से 4 फीसदी के डिस्काउंट पर है. सूत्रों का कहना है कि ये ब्लॉक डील का कुल साइज 560 करोड़ रुपये होगा और इस डील के लिए IIFL ब्रोकर होगा.


Tilaknagar Industries: जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल बढ़कर 88.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 40 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 30.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 313 करोड़ से बढ़कर 409 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 477.90 रुपये पर बंद हुआ.

Ashoka Buildcon: जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 44.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 217.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 150.3 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 23.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1887 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2465 करोड़ रुपये पर थी.

Bata India: जून तिमाही में कपनी का मुनाफा 70.1 फीसदी की गिरावट के साथ 52 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 174 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का आय 0.3 फीसदी गिरकर 941.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 944.6 करोड़ रुपये पर थी.


Indian Hotels: टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने सोमवार (11 अगस्त) को घोषणा की कि उसके बोर्ड और एक विधिवत गठित समिति ने दो हॉस्पिटैलिटी कंपनियों ANK Hotels Private Limited और Pride Hospitality Private Limited में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह अधिग्रहण संयुक्त रूप से अधिकतम ₹204 करोड़ में किया जाएगा.





Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 






No comments

Powered by Blogger.