Header Ads

Waaree Energies IPO GMP: पैसा लगाने जा रहे हैं? तो जानिए IPO की फुल डिटेल

 

Waaree Energies IPO : पैसा लगाने जा रहे हैं? तो जानिए IPO की फुल डिटेल




23 अक्टूबर तक कर सकते है सब्सक्राइब
Waree Energies का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 अक्टूबर 2024 तक खुला है. एंकर बिडिंग 18 अक्टूबर से शुरू हुई. इसके अलॉटमेंट को 24 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद 25 अक्टूबर को रिफंड और डीमैट अकाउंट्स में शेयर क्रेडिट किए जाएंगे. कंपनी की लिस्टिंग (Waree Energies IPO Listing) 28 अक्टूबर को होने की संभावना है.

बोली लगाने के पहले दिन दोपहर 12:30 बजे तक आईपीओ को 1.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, बुक बिल्ड इश्यू का रिटेल सेगमेंट 1.61 गुना सब्सक्राइब हुआ और एनआईआई सेगमेंट 3.17 गुना भर गया था.

3,600 करोड़ रुपए का नया इश्यू
IPO में 3,600 करोड़ रुपए का नया इश्यू और इसके मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटरों की ओर से 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इश्यू प्राइस के ऊपरी प्राइस बैंड पर, कुल इश्यू साइज करीब 4,321 करोड़ रुपए होगा और फर्म का कुल मार्केट कैप 43,000 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच जाएगा.

एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल इस इश्यू के प्रमुख मैनेजर्स हैं.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.