KANSAI NEROLAC Q2 Results: कंपनी के नतीजे- मुनाफे में 155 करोड़ रुपये की उछाल
KANSAI NEROLAC Share Price :- Q2 Results, कंपनी के नतीजे- मुनाफे में 155 करोड़ रुपये की उछाल
KANSAI NEROLAC Q2 Results:- बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनियों ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान करते हुए बताया कि उन्हें कितना मुनाफा हुआ और कमाई में कितनी बढ़ोतरी हुई है. केके बिरला ग्रुप की कंपनी चंबल फर्टिलाइजर ने भी तिमाही नतीजों को जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया कि उनके मुनाफे में अच्छा इजाफा हुआ है. कंपनी के मुनाफे में 155 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 381 करोड़ से बढ़कर 536.4 करोड़ रुपये सालाना हो गया है.
कंपनी की कमाई की बात करें तो उसमें गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी की कमाई 5,385.5 करोड़ से घटकर 4,346.2 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी के EBITDA की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है. कंपनी का EBITDA 615 करोड़ से बढ़कर 790.2 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 11.4% से बढ़कर 18.2% हो गई है.
स्टॉक परफॉर्मेंस पर नजर:-
चंबल फर्टिलाइजर के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो 1 हफ्ते में 6.27 फीसदी, 1 महीने में 1.03 फीसदी, 3 महीने में स्टॉक ने 2.32 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल में स्टॉक ने 73.38 फीसदी और 3 साल में 43.30 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक स्टॉक ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
KANSAI NEROLAC: ने भी मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 177.2 करोड़ से घटकर 122.8 करोड़ रुपये हो गया है. कमाई की बात करें तो उसमें गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 1,956.5 करोड़ से घटकर 1,951.4 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA की बात करें तो उसमें इजाफा हुआ है. EBITDA 177.2 करोड़ से बढ़कर 212 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 14% से घटकर 10.9% हो गया है.
कंपनी में हिस्सेदारी:-
KANSAI NEROLAC में हिस्सेदारी पर नजर डालें तो प्रमोटर्स के पास 74.99 फीसदी, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 5.56 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 10.28 फीसदी, रिटेल निवेशकों के पास 9.16 फीसदी है.
KANSAI NEROLAC Share Price Today:-
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment