Header Ads

NTPC Green Energy IPO Allotment Status: आज होगा अलॉटमेंट, इन तरीकों से चेक करें शेयर खाते में आए या नहीं

 

NTPC Green Energy IPO: आज होगा अलॉटमेंट, इन तरीकों से चेक करें शेयर खाते में आए या नहीं



NTPC Green Energy IPO Allotment Status: सरकारी कंपनी NTPC की ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy IPO के तहत शेयरों का आज अलॉटमेंट हो सकता है. 27 नवंबर को इस आईपीओ की लिस्टिंग है और 25 नवंबर को पता चलेगा कि किसके डीमैट अकाउंट में इस कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं. बता दें कि 19 नवंबर से ये आईपीओ खुल गया था और पैसा लगाने का आखिरी मौका 22 नवंबर था. 10,000 करोड़ का ये इस साल का एक और बड़ा आईपीओ है. इशू में 92.59 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन ये आईपीओ 2.4 गुना तक भरा है. अब इस कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं, इसकी जानकारी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. 


NTPC Green Energy IPO: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस


BSE वेबसाइट के जरिए ये है प्रोसेस


  • बीएसई वेबसाइट पर एप्लीकेशन चेक पेज पर विजिट
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू से NTPC Green Energy को चुनें
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर दर्ज करें 


KFin Technologies पोर्टल के जरिए 


  • KFin Technologies वेबसाइट खोलें
  • NTPC Green Energy को चुनें
  • PAN डीटेल्स दर्ज करें और आगे बढ़ें

NTPC Green Energy IPO डीटेल्स 


NTPC Green Energy देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी NTPC की सब्सीडियरी है.  NTPC Green Energy IPO का साइज 10 हजार करोड़ रुपए है. पूरा का पूरा फ्रेश इश्यू है. यह आईपीओ 19 नवंब को खुला और 22 नवंबर तक खुला रहा. इश्यू के तहत 92.59 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये का तय किया है. मिनिमम लॉट साइज 138 शेयरों का होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स को मिनिमम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा. 27 नवंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. NTPC Green Energy के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने बताया कि इसमें से करीब 20 प्रतिशत निवेश इक्विटी से आएगा. 



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.