Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch Today:- 257Nov/2024
Zomato:23 दिसंबर से सेंसेक्स की 30 कंपनियों में Zomato शामिल होगा. BBS ने कहा कि सेंसेक्स से JSW Steel बाहर हो जाएगा, जिसकी जगह सेंसेक्स में Zomato को शामिल किया जाएगा. सेंसेक्स में ये दलाव 23 दिसबंर से लागू होंगे. बीएसई की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार, 22 नवंबर को कई इंडेक्स में बदलाव की घोषणा की, जिनमें बीएसई 100, बीएसई सेंसेक्स 50 और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 भी शामिल हैं.
CESC: पावर यूटिलिटी कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि उसकी सब्सि़डियरी एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन और रिटेल सप्लाई करने वाली एक डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी में 100 फीसदी शेयरों के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) प्राप्त हुआ है. 871 करोड़ रुपये की वैल्यू वाली यह डील LOI में उल्लिखित टर्म एंड कंडीशन के अधीन है. अधिग्रहण 30 दिनों के भीतर एग्जीक्यूट होने की उम्मीद है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 172.15 रुपये पर बंद हुआ.
HG Infra: कंपनी ने शुक्रवार (22 नवंबर) को टैरिफ बेस्ड ग्लोबल कंपटीटिव बिडिंग प्रोसेस के तहत एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिलने की जानकारी दी है. इस प्रोजेक्ट में पूरे भारत में 500 MW/1000 MWh की स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की खरीद और इंस्टॉलेशन शामिल है. एचजी इंफ्रा 2,38,000 रुपये प्रति मेगावाट प्रति माह की दर से कुल क्षमता का 185 MW/370 MWh हैडल करेगा. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू लगभग 1,110 करोड़ रुपये है और इसे पूरा करने में 1.5 साल लगेंगे.
RVNL: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को पूर्वी रेलवे से एक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. इसमें अर्थवर्क से लेकर ब्रिज कंस्ट्रक्शन और रेलवे ट्रैक बिछाने तक का काम शामिल है. यह कॉन्ट्रैक्ट करीब 837.67 करोड़ रुपए का है. इस घोषणा से पहले RVNL के शेयर गुरुवार को 0.1% बढ़कर 422.25 रुपए पर बंद हुए थे.
HCL Tech: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर को कंपनी में शेयरों और वोटिंग राइट्स के प्रस्तावित इनडायरेक्ट अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाने से छूट दे दी है. इस मंजूरी से रोशनी को एचसीएल टेक्नोलॉजीज को नियंत्रित करने वाली प्रमुख संस्थाओं में अपनी ओनरशिप बढ़ाने की अनुमति मिल गई है, जो कि नादर फैमिली के भीतर Succession plan को आसान बनाने के उद्देश्य से एक रणनीतिक कदम है.
Signature Global: रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड ने मजबूत कंज्यूमर डिमांड के बीच अपने एक्सपेंशन प्लान के तहत अगले तीन सालों में दिल्ली-एनसीआर में 50,000 करोड़ रुपये के कई हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने का प्लान बनाया है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सिग्नेचर ग्लोबल देश की लीडिंग रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 7,200 करोड़ रुपये के प्रॉपर्टी बेचीं और इस वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये बेचने का लक्ष्य रखा है.
Adani Group Share: सोमवार को अदाणी ग्रुप के शेयर एक बार फिर से फोकस में रहेंगे. महाराष्ट्र में महायुति की भारी जीत से अदाणी ग्रुप के धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को बड़ी राहत मिली है. विपक्षी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रीडेवलपमेंट के लिए अदाणी ग्रुप को दी गई सारी जमीन वापस लेने का वादा किया था और सत्ता में आने पर इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से रद्द करने का वादा किया था. इसके अलावा अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर को यूएस अथॉरिटी ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपना पक्ष रखने के लिए समन भेजा गया है. पीटीआई के अनुसार शनिवार को बताया कि अदाणी के अहमदाबाद स्थित शांतिवन फार्म रेजिडेंसऔर उनके भतीजे सागर के बोदकदेव स्थित रेजिडेंस पर 21 दिनों के भीतर एसईसी को जवाब देने के लिए समन भेजा गया है.Adani Bribery Case:- गौतम अदाणी और सागर अदाणी को SEC का समन, 21 दिन का समय दिया
BSE: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड ने कहा कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 22 नवंबर 2024 से प्रभावी गवर्निंग बोर्ड के चेयरमैन के रूप में सुभाशीष चौधरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति 12 नवंबर, 2024 को बीएसई बोर्ड द्वारा मंजूरी के बाद की गई है, और यह सेबी की मंजूरी पर निर्भर थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 4,730 रुपये पर बंद हुआ.
HDFC Life: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एचडीएफसी लाइफ में 0.19 फीसदी हिस्सेदारी 233 करोड़ रुपये में खरीदी है. प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी ICICI Lombard General Insurance Company Ltd ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि उसने HDFC Life Insurance Company Ltd में 233 करोड़ रुपये में 0.19 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. 22 नवंबर, 2024 को मार्केट आवर के दौरान किया गया यह ट्रांजैक्शन कैश कंसीडरेशन के माध्यम से किया गया.
Mahindra Lifespace Developers: कंपनी की यूनिट महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (MWCDL) ने तमिलनाडु में अपने इंडस्ट्रियल पार्क प्रोजेक्ट, ऑरिजिंस बाय महिंद्रा के दूसरे फेज की घोषणा की है. इस एग्रीमेंट के तहत महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क चेन्नई लिमिटेड (MIPCL) में MWCDL और सुमितोमो द्वारा अपनी हिस्सेदारी के रेश्यो में 225 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
RITES:कंपनी को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के अंतर्गत लुमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर (LMG-BPB) सेक्शन में अपनी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोडेक्ट के लिए रिवाइज्ड एस्टीमेट प्राप्त हुए हैं. प्रोजेक्ट के लिए संशोधित कुल लागत जीएसटी को छोड़कर ₹531.77 करोड़ है, जो ₹288.44 करोड़ की ऑरिजनल कॉस्ट से बढ़ोतरी को दर्शाता है.
Cochin Shipyard: कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और क्रिटिकल इक्विपमेंट के लिए Seatrium Letourneau USA, Inc. (SLET) के साथ एक MOU साइन किया है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 1,300 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment