Stocks to BUY: इस शेयर पर बुलिश कवरेज शुरू, पोर्टफोलियो का वजन बढ़ाना है तो कर सकते हैं खरीदारी
Stocks to BUY: इस शेयर पर बुलिश कवरेज शुरू, पोर्टफोलियो का वजन बढ़ाना है तो कर सकते हैं खरीदारी
BSE Share Price: स्टॉक एक्सचेंज कंपनी BSE के शेयरों में आगे अच्छी तेजी दिखने की संभावना है. ब्रोकरेज फर्म UBS ने BSE पर कवरेज की शुरुआत की है और Buy की रेटिंग दी है. इसमें मौजूदा शेयर भाव से करीब 40% अपसाइड की संभावना जताई गई है. UBS ने BSE पर कवरेज शुरू करते हुए SOTP-आधारित टारगेट प्राइस ₹5,350 रखा है, जो ₹3,941 के मौजूदा भाव से 35% अपसाइड है.
क्यों BSE पर बुलिश है ब्रोकरेज?
UBS का कहना है कि BSE के पास डायवर्सिफाइड रेवेन्यू स्ट्रीम दिख रहे हैं. लिस्टिंग फीस और बुक-बिल्डिंग से 17% योगदान मिल सकता है. FY24-27 में 21% CAGR की संभावना है. कैश मार्केट से 11% योगदान और 14% CAGR रहने का अनुमान है. Star MF प्लेटफॉर्म से 40% CAGR की उम्मीद है, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन 64% तक बढ़ सकता है.
अगर कॉमन कॉन्ट्रैक्ट नोट को मार्च 2025 तक मंजूरी मिलती है, तो BSE के वैल्यूएशन को मजबूती मिलेगी. NSE का डिफ़ॉल्ट एक्सचेंज का दर्जा BSE के कैश टर्नओवर को सीमित कर रहा था. कॉमन कॉन्ट्रैक्ट नोट लागू होने से कंबाइंड ऑर्डर बुक और ब्रोकर्स के लिए न्यूट्रल प्लेटफॉर्म बनने का मौका मिलेगा.
BSE के लिए ये दो अच्छी बातें
बेहतर ब्रोकर्स मैनेजमेंट से BSE का मार्केट शेयर बढ़ा है. NSE के मुकाबले अलग एक्सपायरी डे देने से फायदा मिला है. साथ ही हाल ही में BSE पर नॉन-एक्सपायरी डेज़ पर वॉल्यूम में बढ़ोतरी हुई है. NSE से BSE की ओर शिफ्ट हो रहे वॉल्यूम्स अभी पूरी तरह से प्राइस इन नहीं हुए हैं. UBS का मानना है कि BSE का मौजूदा 1Yr Forward PE 33x है, जो FY26e के लिए 41x तक जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment