Header Ads

Stocks To Watch: 1 अप्रैल को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: 1 अप्रैल को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




Vodafone Idea: भारत सरकार ने वोडाफोन आइडिया (VI) को बड़ी राहत दी है. सरकार ने कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है, जिससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 22.6 फीसदी से बढ़कर लगभग 49 फीसदी हो जाएगी. वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि सरकार उसके स्पेक्ट्रम नीलामी ड्यू को 36,950 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों में बदल देगी. हालांकि कंपनी का ऑपरेशनल कंट्रोल प्रमोटर्स के पास ही रहेगा.

Vedanta: वेदांता लिमिटेड ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और अन्य गवर्नमेंट अथॉरिटी से पेंडिंग अप्रूवल का हवाला देते हुए अपने डीमर्जर को पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है. कंपनी ने कहा कि उसने वेदांता एल्युमिनियम मेटल, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, माल्को एनर्जी लिमिटेड और वेदांता आयरन एंड स्टील लिमिटेड के साथ स्कीम ऑफ एरेंजमेंट की समयसीमा बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.00 फीसदी की गिरावट के साथ 462.90 रुपये पर बंद हुआ.

HAL: इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स (IAF) के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCS) ने शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) खरीदने के लिए अब तक के सबसे बड़ी डिफेंस डील को मंजूरी दे दी है. 62,700 करोड़ रुपये की यह डील HAL को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इन हेलीकॉप्टरों को एचएएल के कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा.

BSE: बीएसई लिमिटेड ने रविवार, 30 मार्च को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने 2:1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कहा रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक एक शेयर के बदले दो फ्री शेयर दिए जाएंगे. 2017 में लिस्टिंग के बाद से यह दूसरा मौका है जब बीएसई ने बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया है. इससे पहले, एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज ने 2022 में शेयरधारकों को उनके प्रत्येक एक शेयर पर दो बोनस शेयर जारी किए थे.


Bajaj electricals: कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने संजय सचदेवा को 15 अप्रैल, 2025 से 3 साल के लिए कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा ''बोर्ड ने संजय सचदेवा को एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी, जिनका डेजिगनेशन मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर होगा, जो 15 अप्रैल, 2025 से तीन (3) साल की अवधि के लिए रोटेशन द्वारा सेवानिवृत्त होंगे.''

Brigade Enterprises: ब्रिगेड ग्रुप ने मैसूर में सीनियर लिविंग के साथ रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वेल्यू 300 करोड़ रुपये है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा ''ब्रिगेड ग्रुप ने मैसूर के प्रस्तावित आउटर रिंग रोड के पास बोगाडी रोड पर 5 एकड़ और 12 गुंटा जमीन पर एक नए लक्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) पर हस्ताक्षर किए हैं.''

ICICI Prudential Life: ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार, 28 मार्च को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को 328 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उसने महाराष्ट्र के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स द्वारा जारी इनकम टैक्स के खिलाफ अपील करने की योजना की घोषणा की. इस ऑर्डर में असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए टैक्स, ब्याज और जुर्माने के रूप में 328.42 करोड़ रुपये की मांग की गई है.

Mankind Pharma: मैनकाइंड फार्मा को भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के साथ बीएसवी फार्मा (BSV Pharma) के मर्जर के लिए एनसीएलटी की मंजूरी मिल गई है. यह स्कीम अपॉइंटेड डेट यानी 9 मई, 2022 से प्रभावी हो जाएगी, जब दोनों कंपनियों द्वारा एनसीएलटी द्वारा पारित आदेश की सर्टिफाइट कॉपी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल की जाएगी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2,423.60 रुपये पर बंद हुआ.

Ambuja Cements, ACC : अदानी ग्रुप की सीमेंट कंपनियों ACC और अंबुजा सीमेंट्स ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद मैनेजमेंट में फेरबदल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है ACC ने कहा कि अजय कपूर 31 मार्च 2025 से कंपनी के सीईओ नहीं रहेंगे. कंपनी ने 1 अप्रैल, 2025 से विनोद बहेती को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया है. इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि राकेश तिवारी को 1 अप्रैल, 2025 से कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया गया है. अजय कपूर को अंबुजा सीमेंट्स के एमडी के रूप में पदोन्नत किया गया और विनोद बहेती को अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया, जो 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगा.

Paytm: पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE ने अपनी अर्निंग कॉल के शेड्यूल का खुलासा करने में देरी को लेकर चेतावनी नोटिस (Cautionary notice) भेजा है. 28 मार्च, 2025 को प्राप्त ये नोटिस 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 22 मई, 2024 को आयोजित पेटीएम की अर्निंग कॉल से संबंधित हैं.

Prestige Estates Projects Limited: कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि कंपनी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में निवेश का एलान किया है. कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड (PHVL) में 1,625.04 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दे है.

Waaree Energies: वारी एनर्जीज ने शनिवार, 29 मार्च को कहा कि कंपनी ने गुजरात के चिखली में भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि देश की लीडिंग क्लीन एनर्जी ट्रांजैक्शन कंपनी, वारी एनर्जीज लिमिटेड ने गुजरात के चिखली में अपनी एडवांस्ड 5.4 गीगावाट सोलर सेल गीगाफैक्ट्री फैसिलिटी का भव्य उद्घाटन किया.

IndiGo: इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उसे असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से पेनल्टी ऑर्डर प्राप्त हुआ है. इंडिगो पर 944 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 270A के तहत 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 5,100 रुपये पर बंद हुआ.

Newgen Software Technologies: कंपनी की सब्सिडियरी ने 1.58 मिलियन डॉलर के ऑर्डर के लिए एक कस्टमर के साथ 3 साल का एग्रीमेंट किया है. न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज पीटीई लिमिटेड, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी ने एक कस्टमर के साथ एक एग्रीमेंट किया है. ऑर्डर को तीन साल के भीतर पूरा किया जाना है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

UNO Minda: ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मेकर UNO Minda ने रविवार को एक टॉप-लेवल रीस्ट्रक्चरिंग का एलान किया, जिसमें रवि मेहरा को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है,जो एक अप्रैल से प्रभावी होगा. कंपनी ने कहा कि वह चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिकाओं को अलग कर रही है. मेहरा, वर्तमान में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में सेवारत, अपनी नई भूमिका में कंपनी के ऑपरेशन और मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदारी ग्रहण करेंगे.

United Spirits: यूनाइटेड स्पिरिट्स ने मुंबई के मालाबार हिल में एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री को 172 करोड़ में मंजूरी दे दी है. इस प्रॉपर्टी में फर्नीचर, फिक्स्चर और फिटिंग शामिल हैं और इसमें एक ग्राइंट फ्लोर और दो अपर फ्लोर शामिल हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1,403 रुपये पर बंद हुआ.

Sun Pharma: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) ने SBO-154 के लिए यूएस FDA को इन्वेस्टिगेशनल न्यू ड्रग (IND) एप्लिकेशन प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही, SBO-154 एडवांस्ड सॉलिड ट्यूमर के ट्रीटमेंट के लिए ग्लोबल फेज 1 क्लिनिकल ट्रायल में प्रवेश करने के लिए तैयार है.

JSW Steel: जेएसडब्ल्यू स्टील को झारखंड में दुग्धा कोल वाशरी के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया, जिससे उसे इस फैसिलिटी को ऑपरेट करने के लिए 25 सालों का डील प्राप्त हुई है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 1,060 रुपये पर बंद हुआ.

RITES: राइट्स को नुमालीगढ़ रिफाइनरी से 155 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है. कंपनी का शेयर शुक्रवार 3.23 फीसदी की तेजी के साथ 223.18 रुपये पर बंद हुआ.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.