Header Ads

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक पर रखें नजर, बाजार बंद होने के बाद किए एलान

 

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक पर रखें नजर, बाजार बंद होने के बाद किए एलान




शेयर बाजार में मंगलवार को तेज गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी आज 350 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 23200 के स्तर पर बंद हुआ है. इस गिरावट के बीच भी एनएसई पर 1900 से ज्यादा स्टॉक बढ़त के साथ वहीं करीब 1000 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं. अगले सत्र में भी कई स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी जो बाजार की चाल से अलग खबरों के आधार पर दिशा तय कर सकते हैं. इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें बाजार बंद होने के बाद आई हैं.

Tata Motors: मार्च में कुल घरेलू बिक्री 90,822 से घटकर 90,500 यूनिट रही. वहीं कुल बिक्री 0.5 फीसदी बढ़कर 92,994 यूनिट रही है. बाजार को मार्च में बिक्री के 85,966 यूनिट पर रहने का अनुमान था.

Hyundai Motor: मार्च में कुल बिक्री 2.6 फीसदी बढ़कर 67,320 यूनिट रही है. घरेलू बिक्री में 68.5 फीसदी हिस्सा एसयूवी का रहा है.


NMDC: मार्च के महीने में आयरन ओर प्रोडक्शन 4.86 mt से घटकर 3.55 mt रहा है. यानि प्रोडक्शन में 27 फीसदी की गिरावट रही है. वहीं आयरन ओर बिक्री 6.3 फीसदी बढ़कर 4.21 mt. रही है.

Hexaware Technologies कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 4 अप्रैल 2025 को होनी है जिसमें कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी और एलान कर सकती है


Benares Hotels : कंपनी के बोर्ड की बैठक 28 अप्रैल 2025 को होनी है. कंपनी तिमाही नतीजे पेश करने के साथ डिविडेंड का भी एलान कर सकती है.


Veerkrupa Jewellers: कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 4 अप्रैल 2025 को होनी है. बोर्ड रकम जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है. 

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.