Header Ads

IPO News: ट्रंप टैरिफ के बीच बड़ी खबर आई- अमेरिकी कंपनी भारत में IPO लॉन्च करेगी

 

IPO News: ट्रंप टैरिफ के बीच बड़ी खबर आई- अमेरिकी कंपनी भारत में IPO लॉन्च करेगी



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक- भारत में एक और बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) अपने भारतीय यूनिट का आईपीओ लाने जा रही है. अमेरिका की दिग्गज ऑटो कंपोनेंट निर्माता Tenneco Inc. की भारत यूनिट — Tenneco Automotive India Pvt Ltd — अब भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी लगभग $400 मिलियन (करीब ₹3,300 करोड़) जुटाने की योजना बना रही है और इसका संभावित वैल्यूएशन $2 से $2.5 बिलियन (₹16,000-₹20,000 करोड़) हो सकता है.


कौन ला रहा है IPO-Tenneco की पेरेंट कंपनी Apollo Global Management — जो कि एक ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी दिग्गज है — इस आईपीओ को ला रही है.

इसके लिए Citi, Axis Bank, HSBC Securities और JM Financial को सलाहकार नियुक्त किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, यह आईपीओ वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में आ सकता है और इसकी ड्राफ्ट पेपर्स फाइलिंग मई-जून 2025 तक होने की उम्मीद है.

Tenneco क्या काम करती है-Tenneco दुनिया की टॉप ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक है, जो ऑटो पार्ट्स और तकनीकी समाधानों का निर्माण करती है. इसके उत्पादों का इस्तेमाल लाइट व्हीकल्स, कमर्शियल ट्रकों, मोटरस्पोर्ट्स और आफ्टरमार्केट जैसे सेगमेंट में होता है.

इसके ग्राहक में BMW, Ford, Mercedes, Nissan, Toyota, Volkswagen जैसी प्रमुख कार निर्माता कंपनियां शामिल हैं.

भारत में Tenneco की मौजूदगी- Tenneco के CEO Jim Voss के मुताबिक, भारत हमारे बिज़नेस का एक अहम हिस्सा है. भारत में हमारी 19 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, 6 आफ्टरमार्केट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और टेक्नोलॉजी सेंटर्स हैं, और 12,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं.”

उन्होंने कहा कि चीन से मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट होने के इस दौर में भारत एक भरोसेमंद सप्लाई चेन हब बनकर उभर रहा है.

ये इस बात का संकेत है कि भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

Tenneco के अलावा, Carraro Group, Mahle, LG Electronics, Orkla India (MTR, Eastern Condiments की पेरेंट) और Hyundai India जैसी विदेशी कंपनियां भी भारतीय बाजार में लिस्टिंग कर रही हैं या कर चुकी हैं.

Apollo Global, जिसने 2022 में Tenneco को $7.1 बिलियन में खरीदा था, अब इसे भारतीय शेयर बाजार से भी जोड़कर वैल्यू अनलॉक करने की कोशिश कर रहा है.

कुल मिलाकर-Tenneco India का संभावित आईपीओ भारत के शेयर बाजार में एक और बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी की एंट्री का संकेत देता है. यह भारत में निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है, खासकर ऑटो कंपोनेंट्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रुचि रखने वालों के लिए. FY26 में आने वाले इस आईपीओ पर मार्केट की नजर बनी रहेगी.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. 

No comments

Powered by Blogger.