Stocks to Watch: आज बाजार खुलते ही यहां देखने को मिल सकता है एक्शन, होगा खबरों का असर
Stocks to Watch:आज बाजार खुलते ही यहां देखने को मिल सकता है एक्शन, होगा खबरों का असर
गुरुवार के कारोबार में कई स्टॉक्स में खबरों का असर देखने को मिल सकता है. मारुति सुजूकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी खबरें आई हैं. वहीं माइनिंग सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर ने अपने कारोबारी प्रदर्शन से जुड़ी जानकारी दी है.
Maruti Suzuki: कंपनी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. एलान के मुताबिक कंपनी कारों की कीमतें 2,500-62,000 रुपये तक बढ़ाएगी. कीमतों में बढ़ोतरी 8 अप्रैल से लागू होगी.
Bharat Electronics: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे आकाश मिसाइल सिस्टम के रखरखाव के लिए 593 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. BEL ने इन सिस्टम को सप्लाई किया है.
Moil ने शेयर बाजार को बुधवार का कारोबार खत्म होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में ऑपरेशंस से जुड़े सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कंपनी के मुताबिक मैंगनीज ओर प्रोडक्शन और सेल्स दोनों ही अपने रिकॉर्ड स्तरों पर रहे हैं. वहीं फेरो मैंगनीज प्रोडक्शन भी रिकॉर्ड स्तरों पर रहा है.
PNB: बैंक के घरेलू एडवांसेस 13.2% बढ़कर 10.67 लाख करोड़ रुपये रहे हैं. पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 0.6 फीसदी की बढ़त रही है. घरेलू डिपॉजिट्स 13.3 फीसदी बढ़कर 15.10 लाख करोड़ रुपये पर रहे हैं.
Central Bank of India: साल दर साल के आधार पर 31 मार्च तक ग्रॉस एडवांसेस 16.2 फीसदी बढ़कर 2.93 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं कुल डिपॉजिट 7.2 फीसदी बढ़कर 4.13 लाख करोड़ रुपये रहे हैं. कुल बिजनेस 10.75 फीसदी बढ़कर 7.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है). वहीं कुल डिपॉजिट्स 7.18 फीसदी बढ़कर 4.13 लाख करोड़ रुपये पर रहे हैं. CASA 50.02% से घटकर 48.91% पर आ गया.
South Indian Bank: तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रॉस एडवांसेस 0.6% घटकर 88,447 करोड़ रुपये रहे हैं. वहीं रिटेल डिपॉजिट्स 2.1% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं कुल डिपॉजिट्स 2% बढ़कर 1.07 लाख करोड़ रुपये रहे हैं.
KIRLOSKAR OIL ENGINES: कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद इसकी जानकारी दी है.
Mahindra Lifespace:कंपनी ने जानकारी दी है कि वो मुंबई में 2 सोसाइटी को रिडेवलप करेगी. प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 1,200 करोड़़ रुपये है
GE Power India: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे एनटीपीसी से जेनरेटर पार्ट्स की सप्लाई के लिए 38 करोड़ रुपये का परचेज ऑर्डर मिला है. ऑर्डर को 40 महीने में पूरा किया जाना है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment