Header Ads

Best Stocks for Today:आज इन शेयरों में बाजार खुलते ही होगा फुल एक्शन

 

Today's Best Stocks:आज इन शेयरों में बाजार खुलते ही होगा फुल एक्शन



Star Cement : कंपनी की सब्सिडियरी Star Cement North East Limited को राजस्थान के Parewar (एसएन-IV) लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता चुना गया है. यह ब्लॉक जिला जैसलमेर की रामगढ़ तहसील के गांव जोगा में मौजूद है और करीब 960 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें लगभग 271.38 मिलियन टन लाइमस्टोन रिसोर्सेज उपलब्ध है. राजस्थान सरकार ने इस ब्लॉक के लिए आयोजित ई-नीलामी के बाद कंपनी को पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया. Star Cement का शेयर शुक्रवार को 4.72 फीसदी की गिरावट के साथ 279.69 रुपये पर बंद हुआ.

Titagarh Rail : कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) से WAG-9HC लोकोमोटिव्स के शेल असेंबली के लिए ₹91.12 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर 31 अगस्त 2026 तक पूरा किया जाएगा. कंपनी ने 23 अगस्त को जारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे WAG-9HC लोकोमोटिव के लिए कंप्लीट शेल असेंबली का ऑर्डर मिला है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 857 रुपये पर बंद हुआ.

IndiGo, Max healthcare: IndiGo की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड और हॉस्पिटल चेन ऑपरेटर मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, यह घोषणा एक्सचेंज ने अपनी सेमी-एनुअल रिव्यू प्रक्रिया के तहत की है. ये दोनों स्टॉक्स इंडसइंड बैंक और हीरो मोटोकॉर्प की जगह लेंगे. NSE के सर्कुलर में कहा गया है कि यह बदलाव 30 सितंबर 2025 से लागू होंगे. ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) ने अपने नोट में लिखा कि अगर इंडिगो और मैक्स हेल्थकेयर Nifty 50 में शामिल होते हैं, तो इन स्टॉक्स में 537 मिलियन और 412 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का निवेश आ सकता है.


Akums Drugs: कंपनी ज़ाम्बिया (Zambia) में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी. कंपनी ने शुक्रवार एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने रिपब्लिक ऑफ जाम्बिया की सरकार के साथ एक एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत जाम्बिया में दवाओं के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित की जाएगी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 480.90 रुपये पर बंद हुआ.

Yes Bank: बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक ने Sumitomo Mitsui Banking Corporation यानि SMBC को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है. बैंक के मुताबिक RBI ने स्पष्ट किया है कि इस अधिग्रहण के बाद भी SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा. वहीं ये मंजूरी 22 अगस्त को जारी हुई है और एक साल तक मान्य रहेगी. शुक्रवार के सत्र में स्टॉक करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 19.3 के स्तर पर बंद हुआ है.


JSW Steel: कंपनी ने कहा कि उसे ओडिशा सरकार ने 1,472.69 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है. ये नोटिस Keonjhar जिले में Jajang Iron Ore Block से संबंधित है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने 3 अगस्त 2024 को पहले ही खुलासा कर दिया था कि उसने गैर-आर्थिक संचालन की वजह से जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक को सरेंडर कर दिया है. शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइस 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1,054.40 रुपये पर बंद हुआ.



RIL: कंपनी ने शुक्रवार (22 अगस्त) को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Nauyaan Tradings Private Ltd (NTPL) ने Nauyaan Shipyard Private Ltd (NSPL) में बाकी 6.1 फीसदी हिस्सेदारी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (WCL) से खरीद ली है. यह अधिग्रहण कुल 45.32 करोड़ रुपये में पूरा हुआ. इस ट्रांजेक्शन के बाद नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड अब रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है.


Repco Home Finance: कंपनी ने बाजार से बड़ी रकम जुटाने की जानकारी शेयर बाजार को दी है. कंपनी ने इस योजना का एलान बाजार के बंद होने के बाद किया है. कंपनी के मुताबिक आज कंपनी की एजीएम हुई जिस में कुल मिलाकर 2500 करोड़ रुपये बाजार से उठाने की योजना को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि एजीएम में बीते वित्त वर्ष के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी गई है. शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक सीमित गिरावट के साथ बंद हुआ है.


Eris Lifesciences: कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI), मुंबई से एक शो कॉज कम डिमांड नोटिस प्राप्त हुआ है. इस नोटिस में सर्विसेज के इंपोर्ट पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) का पेमेंट न करने का आरोप लगाया गया है. यह नोटिस कंपनी द्वारा Novartis AG स्विट्ज़रलैंड से 27 नवंबर 2019 को एक असाइनमेंट डीड के जरिए भारत में रजिस्टर्ड ‘Zomelis’ ब्रांड और उससे जुड़े ट्रेडमार्क राइट्स खरीदने से संबंधित है.


Brigade Enterprises: कंपनी ने चेन्नई के ओल्ड महाबलीपुरम रोड (OMR) में 5-स्टार होटल के साथ 7 एकड़ का ऑफिस स्पेस डेवपलप करेगी. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसने ओल्ड महाबलीपुरम रोड (OMR), चेन्नई के प्रमुख कमर्शियल कॉरिडोर पर एक प्रमुख सात-एकड़ साइट के लिए एक लॉन्ग टर्म लीज एग्रीमेंट साइन किया है ताकि एक लैंडमार्क मिक्स्ड-यूज़ प्रोजेक्ट डेवलप किया जा सके. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 960.20 रुपये पर बंद हुआ.


JSW Infrastructure: JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने घोषणा की है कि कंपनी ने नीत मुखर्जी को एडिशनल एंड इंडिपेंडेट डायरेक्टर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 23 अगस्त 2025 से तीन साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी. यह निर्णय कंपनी के बोर्ड की आज, 23 अगस्त 2025 को हुई बैठक के दौरान लिया गया. कंपनी का शेयर शुक्रवार 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 305.30 रुपये पर बंद हुआ.


GMR Power: जीएमआर पावर एंड अर्बन इन्फ्रा लिमिटेड के बोर्ड ने शुक्रवार (22 अगस्त) को 3000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह फंडरेज़िंग एक या अधिक चरणों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड (FCCBs) और/या अन्य इंस्ट्रमेंट के माध्यम से की जा सकती है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 118.86 रुपये पर बंद हुआ.


JNK India: हीटिंग इक्विपमेंट मेकर जेएनके इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार (22 अगस्त) को घोषणा की कि उसे अपने प्रमोटर जेएनके ग्लोबल कंपनी लिमिटेड, कोरिया (JNK Global) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर भारत में एक रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए क्रैकर फर्नेस पैकेज के डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सपोर्ट प्रदान करने के लिए है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 300.95 रुपये पर बंद हुआ.

Mazagon dock: केंद्र सरकार ने करीब छह महीने से अटके प्रोजेक्ट-75 इंडिया (P-75I) को मंजूरी दे दी है. ANI के अनुसार इसके तहत रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) अब जर्मनी की ThyssenKrupp Marine Systems (TKMS) के साथ 6 एडवांस पनडुब्बियों (submarines) के निर्माण पर बातचीत शुरू करेंगे. बातचीत इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.



Coal India: कंपनी ने रविवार को जानकारी दी है कि कंपनी ने मध्य प्रदेश में मिनरल एक्सप्लोरेशन के लिए एक एमओयू साइन किया है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), मिनरल रिसोर्सेज डेवलपमेंट मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू साइन किया है. कोल इंडिया का शेयर शुक्रवार को 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 374.30 रुपये पर बंद हुआ.

No comments

Powered by Blogger.