Coal India Share Price: कंपनी ने एक्सचेंज पर दिया बड़ा अपडेट- शेयर पर रहेगी नजर
Coal India Share Price: कंपनी ने एक्सचेंज पर दिया बड़ा अपडेट- शेयर पर रहेगी नजर
कोल इंडिया (Coal India) ने रविवार को जानकारी दी है कि कंपनी ने मध्य प्रदेश में मिनरल एक्सप्लोरेशन के लिए एक एमओयू साइन किया है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), मिनरल रिसोर्सेज डेवलपमेंट मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू साइन किया है.
इस एमओयू के तहत तीनों राज्य में मिनरल एक्सप्लोरेशन में सहयोग करेंगे. बता दें कि कोल इंडिया एक महारत्न पीएसयू कंपनी है और जून 2025 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 20 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 8734 करोड़ रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 10934 करोड़ रुपये पर था.
निवेशकों के लिए किया था डिविडेंड का एलान
निवेशकों के लिए किया था डिविडेंड का एलान
तिमाही के दौरान कंपनी की आय 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 35,842 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले जून तिमाही में 37,503 करोड़ रुपये पर थी. कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 अगस्त 2025 तय की गई है.
शेयर का प्रदर्शन
कोल इंडिया का शेयर शुक्रवार को 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 374.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 30.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
शेयर का प्रदर्शन
कोल इंडिया का शेयर शुक्रवार को 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 374.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 30.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Post a Comment