RIL Share: कंपनी ने नौयान शिपयार्ड में बाकी 6.1% हिस्सेदारी खरीदी-जानिए पूरी डिटेल
RIL Share: कंपनी ने नौयान शिपयार्ड में बाकी 6.1% हिस्सेदारी खरीदी-जानिए पूरी डिटेल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार (22 अगस्त) को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Nauyaan Tradings Private Ltd (NTPL) ने Nauyaan Shipyard Private Ltd (NSPL) में बाकी 6.1 फीसदी हिस्सेदारी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (WCL) से खरीद ली है. यह अधिग्रहण कुल 45.32 करोड़ रुपये में पूरा हुआ. इस ट्रांजेक्शन के बाद नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड अब रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है.
कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह ट्रांजेक्शन कोई संबंधित पार्टी डील नहीं है और न ही इसमें कंपनी के प्रमोटर्स, प्रमोटर ग्रुप या अन्य ग्रुप एंटिटी की कोई हिस्सेदारी है. रिलायंस ने यह भी कहा कि नौयान शिपयार्ड प्राइवेट और संबंधित संस्थाओं के बीच हुए समझौतों के अनुसार आवश्यक आवेदन संबंधित प्राधिकरणों को दिए जा रहे हैं. इससे पहले मार्च 2025 में रिलायंस ने नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट के जरिए 74 फीसदी हिस्सेदारी 382.73 करोड़ रुपये में खरीदी थी. इसके बाद अप्रैल 2025 में वेलस्पन कॉर्प से अतिरिक्त 10 फीसदी हिस्सेदारी 51.72 करोड़ रुपये में अधिग्रहित की थी.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1,409.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 16.08 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Post a Comment