Header Ads

Hyundai Motor share: रेटिंग एजेंसी के अपडेट से कंपनी का शेयर बना रॉकेट

 

Hyundai Motor share: रेटिंग एजेंसी के अपडेट से कंपनी का शेयर बना रॉकेट


Hyundai Motor India के शेयरों में सोमवार को बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. क्रिसिल (CRISIL) ने कंपनी को फिर से अपनी सबसे ऊंची क्रेडिट रेटिंग दी है. क्रिसिल ने कंपनी की लॉन्ग-टर्म रेटिंग AAA पर बरकरार रखी और आउटलुक स्टेबल रखा है. क्रिसिल ने मजबूत वित्तीय अनुशासन, लिक्विडिटी और प्रूडेंट रिस्क मैनेजमेंट के आधार पर हुंडई मोटर की AAA/स्टेबल लॉन्ग-टर्म और A1+ शॉर्ट-टर्म रेटिंग की पुष्टि की है.

Today's Best Stocks:आज इन शेयरों में बाजार खुलते ही होगा फुल एक्शन
क्या है मतलब?

AAA/Stable (लॉन्ग-टर्म) का मतलब है कि कंपनी लंबे समय तक अपने कर्ज और वित्तीय दायित्वों को समय पर चुकाने में बेहद सुरक्षित मानी जाती है. A1+ (शॉर्ट-टर्म) बताता है कि कंपनी के पास तुरंत जरूरत पड़ने पर पैसा चुकाने की मजबूत क्षमता और अच्छी लिक्विडिटी है.

कंपनी ने क्या कहा

रेटिंग एक्शन पर हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशिल Wangdo Hur हूर ने कहा "क्रिसिल द्वारा दी गई टॉप रेटिंग्स हुंडई मोटर इंडिया की वित्तीय सतर्कता और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं. हम ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के विज़न के तहत इनोवेशन, सस्टेनिबिलिटी और कस्टमर-सेंट्रिक ग्रोथ में निवेश जारी रखते हुए अपनी वित्तीय मजबूती को भारत में अपनी यात्रा का आधार स्तंभ मानते हैं.”

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी के शेयर में सोमवार को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर खबर लिखे जाने तक 3.76 फीसदी की तेजी के साथ 2,458.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 35.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

No comments

Powered by Blogger.