Header Ads

Coffee Day Share News: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, आय में 3 फीसदी की बढ़त

 

Coffee Day Q1 results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, आय में 3 फीसदी की बढ़त


Coffee Day enterprises ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि वो पिछले साल के घाटे के मुकाबले फायदे में आ गई है. हालांकि कंपनी की आय में सीमित बढ़त देखने को मिली है. वन टाइम गेंस के साथ कंपनी का एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 77 फीसदी बढ़ा है. हालांकि इसके बिना एबिटडा में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के मुताबिक उसे लोन सेटलमेंट के जरिए 18.58 करोड़ रुपये और 16.4 करोड़ रुपये का एक अन्य वन टाइम गेन हासिल हुआ है. कंपनी के नतीजे बाजार के बंद होने के बाद आए हैं. गुरुवार को कंपनी का शेयर आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.


कैसे रहे तिमाही नतीजे

कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसे पहली तिमाही में 28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 11 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. वहीं कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी बढ़ी है और 260 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

वन टाइम गेंस के साथ कंपनी का एबिटडा 77 फीसदी की बढ़त के साथ 76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 43 करोड़ रुपये था. अगर वन टाइम गेंस हटा दिए जाएं तो एबिटडा 41 करोड़ रुपये रहता है तो कि पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी नीचे हैं.

वहीं सब्सिडियरी कॉफी डे ग्लोबल का पहली तिमाही में मुनाफा 6 फीसदी की बढ़त के साथ 263 करोड़ रुपये रहा है. वहीं एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 4 फीसदी की बढ़त के साथ 37 करोड़ रुपये रहा है.



No comments

Powered by Blogger.