Stocks To Watch Today: आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन, जानिए पूरी खबर
Stocks To Watch Today:- आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन
Tata Motors:जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3924 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 5643 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का आय 2.8 फीसदी गिरी है, जो 1.04 लाख करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इस तिमाही में कपनी की आय 1.07 लाख करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी गिरकर 633 रुपये के भाव पर बंद हुआ.Tata Motors Share News: टाटा मोटर्स का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा, जानिए 5 बड़ी बातें जो शेयर पर असर डालेंगी
Voltas: वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 58 फीसदी घटकर 140.6 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 334 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की आय 20 फीसदी गिरकर 3938.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इस तिमाही के दौरान 4921 करोड़ रुपये थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 1,301.00 रुपये पर बंद हुआ.
Dhampur Sugar: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 43.7 फीसदी घटकर 1.6 करोड़ रुपये से 0.9 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि कंपनी की आय 9.2 फीसदी बढ़कर 740.6 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 678.2 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.38 फीसदी गिरकर 135.25 रुपये पर बंद हुआ.
DOMS Industries: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 57.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 51.8 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 26.4 फीसदी बढ़कर 562 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष यह 445 करोड़ रुपये के स्तर पर थी. नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. शुक्रवार के कारोबार में कंपनी का स्टॉक करीब 2 फीसदी गिरकर 2287.5 पर बंद हुआ है.
shipping corporation of India : जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल के आधार पर 22.8 फीसदी बढ़कर 366.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 298.3 करोड़ रुपये था. हालांकि आय पिछले साल के मुकाबले 13.1 फीसदी घटकर 1,316 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,514 करोड़ रुपये था. कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 202 के स्तर पर बंद हुआ है.
TVS Supply Chain: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 62 फीसदी घटकर 3.3 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 8.7 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय की बात करें तो इसमें मामूली 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 468 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 469 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 123.00 रुपये पर बंद हुआ.
Power Mech: जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 30.4 फीसदी बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो कि पिछले साल की इस तिमाही में 61.7 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 28.4 फीसदी बढ़कर 1293 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो कि पिछले साल इस तिमाही में 1,007 करोड़ रुपये पर थी. शु्क्रवार को कंपनी का शेयर 3.47 फीसदी की गिरावट के साथ 3,054.10 रुपये पर बंद हुआ.
Siemens : जून तिमाही में कंपनी की आय 15.5% बढ़कर 4,347 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,763 करोड़ रुपये था. मुनाफे में साल दर साल के आधार पर 3.1 फीसदी की गिरावट रही है और मुनाफा घटकर 423 करोड़ रुपये रह गया है.
Puravankara Ltd: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. जून तिमाही में कंपनी को 68.5 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 14.78 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जून तिमाही में कंपनी की आय 20.3 फीसदी की गिरावट के साथ 524.4 करोड़ रुपये प आ गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही मे 658.3 करोड़ रुपये पर थी.
BEML Ltd: कंपनी को रेल और मेट्रो सेगमेंट में पहला इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि बीईएमएल लिमिटेड को 09 अगस्त 2025 को मलेशिया से रेल और मेट्रो सेगमेंट में अपना पहला विदेशी कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ है. यह कॉन्ट्रैक्ट मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MRTS) के रेट्रोफिट और रिकंडीशनिंग के लिए है, जिसकी कुल कीमत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.758 करोड़ रुपये) है.
Manappuram Finance : जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 76.3 फीसदी घटकर 132 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 566.5 करोड़ रुपये था. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 14.2 फीसदी घटकर 1407 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 1640 करोड़ रुपये थी.
Gujarat Alkalies : जून तिमाही में कंपनी का घाटा कम होकर 13.8 करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले साल की समान तिमाही में 44.5 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 13.1 फीसदी बढ़कर 1105 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 977 करोड़ रुपये पर थी.
Ceigall India: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 33.1 फीसदी घटकर 53.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 79.4 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 1.9 फीसदी बढ़कर 838 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 822.3 करोड़ रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।


Post a Comment